I want to Talk के लिए Abhishek Bachchan नहीं थे पहली पसंद, इस एक्टर को लेना चाहते थे शूजीत सरकार
अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक (I want to talk) रिलीज हो चुकी है। ये बाप बेटी के रिश्ते पर आधारित एक इमोशनल स्टोरी है। फिल्म को शूजित सरकार ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में अभिषेक के किरदार को देखने के बाद कई लोगों को इरफान खान की याद आ गई। वहीं अब फिल्म को लेकर एक नया खुलासा हुआ है।
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। शूजीत सरकार की फिल्म आई वॉन्ट टू टॉक ( I want to talk) रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन मुख्य किरदार में नजर आ रहे हैं। शूजीत सरकार को पीकू, अक्टूबर और सरदार उधम सिंह जैसी कुछ बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है।
क्या है फिल्म की कहानी?
इस फिल्म में अभिषेक बच्चन की परफॉर्मेंस को उनके करियर की बेस्ट फिल्मस में गिना जा रहा है। हालांकि फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन कुछ खास नहीं रहा। फिल्म की कहानी बहुत इमोशनल स्टोरी है जिसमें एक पिता और बेटी के रिश्तों को दिखाया गया है जो अपनी बेटी के साथ अपने रिश्तों को दोबारा से जीवित करने की कोशिश कर रहा है। वो बीमारी में होते हुए भी उसकी मदद के लिए हमेशा तैयार दिखता है और कहता है कि वो उसकी शादी में डांस भी करेगा। कई लोगों को स्क्रीन पर अभिषेक को देखकर लगा कि इरफान खान हैं।
यह भी पढ़ें: I Want To Talk Box Office : ओपनिंग डे पर बुरी तरह पिटी Abhishek Bachchan की फिल्म, लाखों में सिमटा कलेक्शन
इरफान खान को करना था रोल
वहीं अब खबर मिली है कि जिस किरदार को लेकर अभिषेक बच्चन की इतनी तारीफ हो रही है वो असल में किसी और के लिए बनाया गया था। शूजीत सरकार ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने ये किरदार इरफान खान को ध्यान में रखकर लिखा था, अभिषेक इसके पास पहुंच गए यही बहुत अच्छी बात है। हालांकि जब ये रोल लिखा जा रहा था तब इरफान इस दुनिया में नहीं थे। सरकार ने साइरस ब्रोचा को दिए इंटरव्यू में कहा,'आई वॉन्ट टू टॉक' में इरफान को होना था। अभिषेक उसके काफी करीब पहुंच गए हैं। मैं उनके प्रदर्शन से बहुत संतुष्ट हूं।'शूजीत सरकार के अच्छे दोस्त थे इरफान
डायरेक्टर ने इरफान संग अपनी बॉन्डिंग को लेकर भी बात की। उन्होंने बताया, 'मैं कहानी लिखता हूं, तो मेरे जहन में इरफान आ जाते हैं, वो हमेशा मेरे विचारों में रहते हैं, मैंने अभिषेक को बताया कि अगर इरफान होते तो इस रोल को वही करते, इस पर अभिषेक ने मुझसे कहा कि मैं उन्हें धमकी न दूं या उन पर दबाव न डालूं, इसके बजाय मैंने उनसे कहा कि मैं धमकी नहीं दे रहा था बल्कि उन्हें बहुत प्रेरणा दे रहा था'। अपनी असाधारण अभिनय क्षमता के लिए जाने जाने वाले इरफान खान का न्यूरोएंडोक्राइन कैंसर से जूझने के बाद 29 अप्रैल, 2020 को दुखद निधन हो गया था।
बता दें कि इस पूरी फिल्म के लिए अभिषेक बच्चन ने बहुत मेहनत की है। उन्होंने फिल्म के लिए काफी ज्यादा वेट बढ़ाया था। उन्होंने कोई प्रोस्थेटिक नहीं पहना है। थुलथुले पेट से लेकर दिख रही डबल चिन, सब असली हैं। फिल्म के म्यूजिक लॉन्च इवेंट में अभिषेक ने कहा कि वेट बढ़ाना उनके लिए बहुत मुश्किल काम था क्योंकि इस ऐज में वेट लूज करना काफी मुश्किल हो जाता है।
यह भी पढ़ें: I Want To Talk Review: पत्नी से तलाक, बेटी नाराज, बीमारी का शिकार, अभिषेक की खामोशी करती है ढेर सारी बातें