Move to Jagran APP

Panchayat Season 4: 'वेलकम टू फुलेरा', दीवाली से पहले फैंस को मिली पंचायत के चौथे सीजन की सौगात

भारत और 240 देशों और क्षेत्रों में दिल जीतने के बाद प्राइम वीडियो की पसंदीदा सीरीज पंचायत का चौथा सीजन फ्लोर पर आ गया है। फुलेरावासियों से मिलने के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि शूटिंग शुरू हो चुकी है। तीन सक्सेसफुल सीजन के बाद फाइनली चौथे सीजन की अनाउंसमेंट हो गई है। पंचायत 4 साल 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है।

By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Updated: Tue, 29 Oct 2024 04:29 PM (IST)
Hero Image
शुरू हुई पंचायत सीजन 4 की शूटिंग (Photo: Instagram)
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। 'फुलेरा' गांव में एक बार फिर से पंचायत बैठने वाली है। जितेंद्र कुमार-रघुबीर यादव, नीना गुप्ता स्टारर इस सीरीज के अब तक तीन सीजन आ चुके हैं। हर बढ़ता सीजन ऑडियंस की एक्साइटमेंट को और भी ज्यादा बढ़ा रहा है। प्रधान जी को गोली लगने के साथ ही 'पंचायत' के तीसरे सीजन का अंत हुआ था और एक सवाल पैदा हो गया था। वो सवाल था 'प्रधान जी को गोली आखिर किसने मारी'।

अब लगता है कि इस सवाल का जवाब ऑडियंस को बहुत ही जल्द मिल जाएगा, क्योंकि तीन सफल सीजन के बाद मेकर्स ने चौथे सीजन की शूटिंग शुरू कर दी है। पंचायत के 'फुलेरा' गांव के सेट से कई तस्वीरें सामने आ गई है, जो ऑडियंस की उत्सकुता बढ़ाने के लिए काफी हैं। अमेजन प्राइम वीडियो पर 'पंचायत' का सीजन 4 कब स्ट्रीम होगा, यहां पर पढ़ें पूरी डिटेल्स और देखें कुछ तस्वीरें:

'पंचायत' में होगी नए कलाकारों एंट्री?

पंचायत सीजन 4 का निर्माण द वायरल फीवर (TVF) वेकिया गया है। पंचायत के सभी सीजन का निर्देशन दीपक कुमार मिश्रा ने किया जबकि चंदन कुमार इसके राइटर हैं। दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने इसे डायरेक्ट किया है। सभी की मुश्किलों को सुलझाने वाले जितेंद्र कुमार एक बार फिर से अभिषेक त्रिपाठी उर्फ  सचिव जी की भूमिका में नजर आएंगे। 

यह भी पढ़ें: Stree 2 फेम Sunita Rajwar को कैसे मिली Oscar में नॉमिनेट हुई फिल्म 'संतोष'? 'पंचायत 4' को लेकर दिया बड़ा अपडेट

साथ ही रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, सांविका, चंदन रॉय, फैसल मलिक, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे सपोर्टिंग कलाकार भी अहम भूमिकाओं में नजर आते हैं। ओरिजनल कलाकारों के साथ-साथ इस सीजन में फैंस को पंचायत में कई नए किरदार भी देखने को मिल सकते हैं।

कहानी में क्या होगा नया?

इस सीजन में पिछले सीजन की ही कहानी को आगे बढ़ाया जाएगा जहां सचिव जी एग्जाम देने के लिए शहर चले जाते हैं और इस बीच प्रधान (नीना गुप्ता) के पति रघुवीर यादव पर कोई गोली चला देता है। पूरा मामला पॉलिटिक्स से जुड़ा हुआ है। पंचायत सीजन 4 में दिल को छू लेने वाला ह्यूमर, प्यारे पल और अपने आप में अनोखा ड्रामा देखने भी देखने को मिलेगा जो कहीं कहीं आपको इमोशनल भी करेगा।

चौथा सीजन पूरी तरह से चुनाव पर आधारित होगा। इस सीजन में तीन कहानियां खासतौर पर हो सकती हैं। पहली चुनाव पर बवाल, दूसरा सचिव जी और रिंकी की लव स्टोरी और फिर कैट का रिजल्ट और तीसरा प्रहलाद चा का चुनाव में हिस्सा लेना या ना लेना।

कब आया था पहली सीजन?

इस सीरीज का पहला सीजन साल 2020 में रिलीज हुआ था। इसके बाद दूसरा सीजन 2022 में तीसरा सीजन साल 2024 में स्ट्रीम किया गया। पोस्ट प्रोडक्शन के बाद ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि चौथा सीजन साल 2026 में रिलीज हो सकता है।

यह भी पढ़ें: 11 साल की उम्र में मजदूरी किया करते थे Jitendra Kumar उर्फ जीतू भैय्या, मिलती थी 40 रुपये दिहाड़ी