रजनीकांत- Shah Rukh को पीछे छोड़ Allu Arjun ने मारी बाजी, Pushpa 2 के साथ बने सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर
अल्लू अर्जुन की आगामी फिल्म पुष्पा 2 की रिलीज डेट जैसे-जैसे नजदीक आ रही है वैसे-वैसे उनके चाहने वालों की बेताबी बढ़ती जा रही है। दिसंबर की शुरुआत में सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही इस फिल्म से दर्शकों को काफी उम्मीदें हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस फिल्म का बजट ही सिर्फ मोटा नहीं है बल्कि अल्लू अर्जुन ने भी फिल्म के लिए अच्छी-खासी रकम ली है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अल्लू अर्जुन साउथ के बड़े सुपरस्टार हैं। तेलुगु भाषा में बनी उनकी जितनी भी फिल्में हैं, वह लगभग सुपरहिट हुई हैं। हाउसफुल फिल्में देने वाले अल्लू अर्जुन की प्रशंसकों की लिस्ट में बढ़ोतरी साल 2021 में रिलीज हुई फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के साथ हुई।
सुकुमार के निर्देशन में बनी इस फिल्म को तेलुगु के अलावा हिंदी और अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया गया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया। पुष्पा: द राइज के बाद अब मेकर्स इस फिल्म के सेकंड पार्ट पुष्पा: द रूल (Pushpa 2) के साथ दर्शकों के बीच आने के लिए बिल्कुल तैयार हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन ने फिल्म पुष्पा के पहले पार्ट के लिए जितनी फीस ली थी, उसे दोगुनी ज्यादा फीस उन्होंने पुष्पा 2 के लिए ली है। पुष्पा 2 के साथ ही उन्होंने वह सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर बन गए हैं। उन्होंने शाह रुख खान-थलापति विजय सहित इन छह स्टार्स को भी सबसे ज्यादा फीस लेने के मामले में पीछे छोड़ दिया है।
पुष्पा 2 के लिए अल्लू अर्जुन ने ली कितनी फीस?
फोर्ब्स की रिपोर्ट के मुताबिक, अल्लू अर्जुन ने तीन साल पहले रिलीज हुई फिल्म 'पुष्पा: द राइज' के लिए तकरीबन 100 से 125 करोड़ के बीच फीस चार्ज की थी, लेकिन अब उन्होंने अपनी फीस में काफी बढ़ोतरी कर दी है। टाइम्स ऑफ इंडिया की एक खबर के मुताबिक, उन्होंने अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'पुष्पा-2' के लिए 300 करोड़ की मोटी रकम मेकर्स से वसूली है।
यह भी पढ़ें: 'मेरा बेटा मुझे नहीं छोड़ेगा...' Allu Arjun ने रणबीर कपूर की एनिमल से की बेटे की तुलना
उन्होंने 300 करोड़ की फीस लेने के साथ ही थलापति विजय से लेकर शाह रुख खान, रजनीकांत, आमिर खान, प्रभास, अजित कुमार, सलमान खान (Salman Khan), कमल हासन, जैसे सितारों को पीछे छोड़ दिया और सबसे ज्यादा फीस लेने वाले इंडियन सेलिब्रिटी बन गए हैं। हालांकि, उन्होंने फिल्म के लिए 300 करोड़ की फीस वाकई ली है या फिर नहीं, इसकी पुष्टि जागरण नहीं करता।