Move to Jagran APP

रैपर Badshah के एक साथ दो क्लबों में हुआ विस्फोट, कैमरे में कैद हुए संदिग्ध, जांच में जुटी पंजाब पुलिस, देखें वीडियो

फेमस सिंगर बादशाह को लेकर बड़ी खबर आ रही है। मंगलवार की सुबह चंडीगढ़ में स्थित सिंगर के क्लब में विस्फोट हुआ। फिलहाल विस्फोट के बाद किसी के घायल होने की खबर नहीं आई है। पुलिस ने बयान जारी करते हुए बताया कि सुबह करीब 4 बजे के आसपास उन्हें इसकी सूचना मिली थी। पुलिस के बाद बम डिटेक्शन स्क्वॉड ने जांच के लिए सैंपल कलेक्ट कर लिए हैं।

By Anu Singh Edited By: Anu Singh Updated: Tue, 26 Nov 2024 11:48 AM (IST)
Hero Image
रैपर बादशाह के क्लब पर दो लोगों ने फेंके देसी बम (Photo Credit- Instagram)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रैपर बादशाह के लिए आज की सुबह काफी परेशानियों से भरी रही। सिंगर के चंडीगढ़ में स्थित दो क्लबों में विस्फोट की खबर सामने आई है। इन धमाकों के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस से मिली जानकारी में बताया जा रहा है कि यह धमाके देसी बमों से किए गए हैं। फिलहाल मौके पर पहुंची टीम मामले की गंभीरता को देखते हुए घटनास्थल की जांच कर रही है।

पर्सनल प्रॉब्लम के कारण किए गए धमाके?

समाचार एजेंसी ANI से मिली खबर के मुताबिक, चंडीगढ़ पुलिस ने मीडिया के साथ बातचीत में इस पर्सनल प्रॉब्लम बताया है। पुलिस का कहना है कि घटना के पीछे जबरन वसूली समेत अन्य संभावित कारणों की जांच की जा रही है। इस मामले को लेकर डीएसपी दिलबाग सिंह धालीवाल का कहना है कि हमें कंट्रोल रूम में सूचना मिली कि यहां कुछ निजी समस्या है।

हमारे जांच अधिकारी ने देखा कि यहां शीशा टूटा हुआ है। फिलहाल हम कुछ नहीं कह सकते। फॉरेंसिक टीम आ गई है। हमने अभी एफआईआर दर्ज की है। हमने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Photo Credit- ANI

धमाके पर क्या बोले लोग?

सामने आए वीडियो में क्लबों के बाहर टूटे शीशों देखें जा सकते हैं। क्लब में काम करने वाले पूरन ने बताया कि धमाके की आवाज सुनकर वह बाहर निकले थे, जिसके बाद उन्होंने खिड़की पर लगे कांच जमीन पर पड़े देखे। जिस वक्त ये धमाका हुआ उस वक्त अंदर 7 से 8 लोग मौजूद थे।

Photo Credit- ANI

बता दें कि सिंगर के क्लब चंडीगढ़ के सेक्टर-26 में है। फेमस बार को निशाना बनाने की घटना ने स्थानीय लोगों को झकझोर कर रख दिया है।

ये भी पढ़ें- Ira Khan ने पति के साथ शेयर किया खास वीडियो, र‍िश्‍तों का ज‍िक्र आते ही Aamir khan की आंखे हो गईं नम

बम बनाने के लिए इस्तेमाल हईं जूट की रस्सी

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी में बताया गया कि क्लब के बाहर मिले जूट के टुकड़ों से पता चलता है कि दहशत फैलाने के लिए संदिग्धों ने सुतली (जूट की रस्सी) का इस्तेमाल करके देसी बम बनाया होगा। शुरुआती जांच से पता चलता है कि विस्फोट मालिकों को डराने के लिए किया गया था और पुलिस अधिकारियों को संदेह है कि इसका मकसद जबरन वसूली हो सकता है।

ये भी पढ़ें- Singham Again Box Office Day 25: सोमवार को सिंघम अगेन के आधे से भी आधी हुई कमाई, नंबर सुनकर आने लगेगा तरस