Throwback Thursday: 'सजना है मुझे सजना के लिए...', किस हीरोइन पर फिल्माया गया था ये गाना?
साल 1987 में दूरदर्शन पर ऑनएयर हुआ रामायण सबसे पसंदीदा पौराणिक शोज में से एक रहा है। इसके हर किरदार में दर्शकों के दिलों में एक अलग जगह बनाई है। श्रीराम और माता सीता के किरदार के अलावा कैकेई की भूमिका को काफी पसंद किया गया था। क्या आपको पता है कि रामानंद सागर के शो में नजर आईं पद्मा खन्ना अमिताभ बच्चन की ऑनस्क्रीन पत्नी भी बन चुकी हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। रामानंद सागर की रामायण में श्रीराम से लेकर रावण और महाबली हनुमान तक हर किरदार ने दर्शकों के दिलों में आज भी खास जगह बनाई हुई है। आज भी जब ये शो री-टेलीकास्ट किया जाता है, तो फैंस की उत्सुकता बढ़ जाती है।
अरुण गोविल से लेकर दीपिका चिखलिया तक एक्टर्स जहां भी जाते हैं, तो उन्हें वही प्यार और सम्मान फैंस देते हैं। रामानंद सागर की रामायण में उस दौर में एक और किरदार था, जिन्होंने खूब सुर्खियां बटोरी थी। वह किरदार था राजा दशरथ की तीसरी और सबसे प्रिय पत्नी कैकेई का, जिन्होंने श्री राम को वनवास भेजा था।
इस किरदार को अभिनेत्री पद्मा खन्ना ने निभाया था। क्या आप जानते हैं कि रामायण में कैकेई का किरदार अदा करने से पहले पद्मा खन्ना अमिताभ बच्चन की पत्नी की भूमिका भी निभा चुकी हैं।
अमिताभ बच्चन की बनी थीं पत्नी
मैं तो सज गई रे, सजना के लिए... एक समय ऐसा था जब शीशे के सामने बैठी शादीशुदा महिला की जुबान पर ये गाना जरूर आता था और वह साज-श्रृंगार करते हुए इस गाने को गुनगुनाती थी। ये गाना साल 1973 में फिल्म सौदागर में फिल्माया गया था,जिसमें अमिताभ बच्चन और दिग्गज अभिनेत्री नूतन ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
यह भी पढ़ें: Throwback Thursday: BR Chopra के घर पर हुए एक हादसे ने बदल दी थी जिंदगी, बंबई आकर 'महाभारत' बनाई और रचा इतिहास
नूतन के अलावा इस फिल्म में पद्मा ने भी मुख्य किरदार अदा किया था। ये गाना भी फिल्म में उन पर ही फिल्माया गया था, जिसे काफी प्यार मिला था।