Bhool Bhulaiyaa 3 Worldwide Collection: विश्वभर में कमाई के राजा बने 'रूह बाबा', वर्ल्डवाइड छुआ जादुई आंकड़ा
Bhool Bhulaiyaa 3 Collection निर्देशक अनीस बज्मी की फिल्म भूल भुलैया 3 भारत में ही नहीं विदेश में भी डंका बजा रही है। कार्तिक आर्यन स्टारर इस हॉरर कॉमेडी मूवी की वर्ल्डवाइड कमाई भी काफी धमाकेदार रही है। दुनियाभर में भूल भुलैया 3 का कितना कलेक्शन रहा और फिल्म फिल्म ने क्या कुछ नए रिकॉर्ड क्रिएट किए हैं ये हम आपको बताएंगे।
एंटरटेनमेंट डेस्क,नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस इस समय आमी जे तोमार गुनगुना रहा है। कार्तिक आर्यन की फिल्म भुल भुलैया 3 धूम मचाए हुए है। दीवाली के मौके पर सिंघम अगेन और भूल भुलैया 3 रिलीज हुई थीं। दोनों को लगभग एक महीना पूरा हो चुका है। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने रोहित शेट्टी की फिल्म को पीछे छोड़ दिया है।
रूह बाबा ने सबकी कर दी छुट्टी
लेकिन अब एक महीने बाद रिपोर्ट कार्ड देखने पर ये पता लग रहा है कि कार्तिक आर्यन की फिल्म के आगे मल्टीस्टार सिंघम अगेन भी पीछे छूटती नजर आ रही है। शुरुआती मामले में तो ऐसा लग रहा था कि अजय देवगन की कॉप यूनिवर्स रूह बाबा और मंजुलिका को पीछे छोड़े देगी लेकिन बाद में सिंघम अगेन लड़खड़ा गई और भूल भुलैया का जादू बरकरार रहा।
यह भी पढ़ें: Bhool Bhulaiyaa OTT Release: जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आ धमकेगी 'मंजुलिका', कब और कहां देखें फिल्म?
दुनियाभर में कितना रहा भूल भुलैया 3 का कलेक्शन
कार्तिक आर्यन स्टारर फिल्म ने अपने चौथे शनिवार को बॉक्स ऑफिस पर 70% से अधिक की छलांग लगाई। इस वजह से दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर इसका कलेक्शन 400 करोड़ के क्लब में पहुंच चुका है। इस फिल्म का पहले दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 35 करोड़ रुपये था। साथ ही डोमेस्टिक कल्ब में 200 करोड़ का आंकड़ा पार करने वाली कार्तिक आर्यन की ये पहली फिल्म है।फिल्म ने पहले ही निकाल लिया अपना बजट
बता दें कि भूल भुलैया 3 का कुल बजट लगभग 150 करोड़ रुपये था। फिल्म ने ये अमाउंट सिर्फ एक हफ्ते में ही रिकवर कर लिया था। निर्देशक अनीस बज्मी की भूल भुलैया 3 को विदेशों में 13 करोड़ की ओपनिंग के साथ रिकॉर्डतोड़ शुरूआत मिली थी जिससे ये बात बिल्कुल साफ हो गई थी कि फिल्म यहां भी अच्छी पकड़ रखने वाली है। ऐसा ही हुआ भी भारत के साथ भूल भुलैया 3 का डंका विदेश में भी बजा।
इंस्टेंट बॉलीवुड की रिपोर्ट के आधार पर भूल भुलैया 3 ने रिलीज के 16 दिन के भीतर 367.95 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर लिया था। अब लगभग इसके 10 दिन बाद फिल्म 401.35 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ लगातार रेस में बनी हुई है।