Munjya: क्या है हॉरर कॉमेडी 'मुंज्या' की सफलता का राज? इन 5 कारणों से बड़ी-बड़ी फिल्मों पर पड़ी भारी
हॉरर कॉमेडी फिल्मों के लेवल को अब दिनेश विजान की नई मूवी मुंज्या (Munjya Movie) ने काफी बढ़ा दिया है। रिलीज के दो सप्ताह पूरे होने से पहले ही मुंज्या ने सफलता का स्वाद चख लिया है। बॉक्स ऑफिस (Munjya Box Office) पर कमाई में अभय वर्मा और शरवरी वाघ की फिल्म अव्वल रही है। ऐसे में आइए जानते हैं कि मुंज्या को किन कारणों से सक्सेस मिली है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 2024 का पहला हाफ बॉलीवुड की सुपरनेचुरल हॉरर मूवीज के नाम रहा है। अजय देवगन और आर माधवन की शैतान (Shaitaan) के बाद अब निर्माता दिनेश विजान की मुंज्या (Munjya) ने बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा दिया है। हर तरफ अभय वर्मा और शरवरी वाघ (Munjya Horror Movie Cast) की हॉरर कॉमेडी फिल्म की सफलता का शोर मचा हुआ है।
रिलीज के दो सप्ताह पूरे होने से पहले ही मुंज्या (5 Reason Munjya Hit) ने अपनी कामयाबी से हर किसी को सरप्राइज कर दिया है। ऐसे में आइए जानते हैं कि किन 5 कारणों से इस फिल्म को इतनी बंपर सक्सेस हासिल हुई है।
लोक कथाओं का जॉनर
निर्माता दिनेश विजान और अमर कौशिक की जोड़ी मुंज्या से पहले लोक कथाओं पर स्त्री, भेड़िया और रूही जैसी शानदार हॉरर कॉमेडी मूवीज बना चुकी है। मुंज्या के साथ दिनेश ने इसी जॉनर को जारी रखा। हालांकि इससे पहले स्त्री के अलावा उपरोक्त फिल्में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी थीं।ये भी पढ़ें- Munjya Worldwide Collection: दुनियाभर में 'मुंज्या' के खौफ का साया, वर्ल्डवाइड कमाई में जमकर मचाई धूम
लेकिन मुंज्या ने दोबारा से लोक कथाओं के इस जॉनर में जान फूंक दी है। फिल्म में पुणे के पास लोकल एरिया कोकण की लोक कथा की कहानी दिखाई गई है, जिसमें एक छोटा लड़का अपने से बड़ी लड़की से प्यार करता है और उससे शादी करने के लिए वह काला जादू का रास्ता अपनाता है। लेकिन इसमें उसकी जान चली जाती है और फिर वह शैतान बन जाता है।
इस कहानी को निर्देशक आदित्य सरपोतदार ने बड़े ही रोमांचक तरीके से पेश किया है। सीजीआई से क्रिएटेड कैरेक्टर मुंजा इस फिल्म का प्रमुख आकर्षण है, जिसे प्राइम फोकस की वीएएक्स आर्म डीएनईजी ने बनाया है।आलम ये है कि दर्शकों को मुंज्या खूब पसंद आ रही है और 11 दिन में इस मूवी (Munjya Box Office Collection) ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 61 करोड़ का कलेक्शन कर डाला है।