Move to Jagran APP

700 करोड़ पार कर 2024 की सबसे बड़ी फिल्म बनी Kalki 2898 AD, वर्ल्डवाइड TOP 10 की लिस्ट से बस इतनी दूर

Kalki 2898 AD फिल्म की इस समय काफी चर्चा हो रही है। इस फिल्म में प्रभास (Prabhas) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने मुख्य किरदार निभाये हैं। वहीं 81 साल के अमिताभ बच्चन ने फिल्म में अश्वत्थामा का रोल निभाया है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी कई झंडे गाड़ दिए हैं। इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 700 करोड़ पहुंच गया है।

By Surabhi Shukla Edited By: Surabhi Shukla Published: Fri, 05 Jul 2024 05:33 PM (IST)Updated: Fri, 05 Jul 2024 07:00 PM (IST)
कल्कि के एक हफ्ते का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन और रिकॉर्ड्स

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कल्कि को बॉक्स ऑफिस पर आए हुए एक हफ्ता हो गया है और रोज अपनी कमाई के नए आंकड़े सेट कर रही है। प्रभास, दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन जैसे सितारों से सजी ये फिल्म 27 जून को सिनेमाघरों में तेलुगु, तमिल, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज की गई थी।

निर्माताओं की ओर से जारी जानकारी के मुताबिक, कल्कि ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सभी भाषाओं में 400 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है। वहीं, इसके वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो फिल्म 2 जुलाई तक 700 करोड़ ग्रॉस कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म ने ग्लोबल और घरेलू बाजार में कई नए रिकॉर्ड बनाए हैं। 

यह भी पढ़ें: 7 दिनों में 700 करोड़ पार कर 2024 की सबसे बड़ी भारतीय फिल्म बनी Kalki 2898AD, फाइटर को भी छोड़ा पीछे

कल्कि का एक हफ्ते का कलेक्शन

'बाहुबली 2' के बाद नाग अश्विन डायरेक्टोरियल फिल्म कल्कि प्रभास के करियर की दूसरी सबसे बड़ी फिल्म बन गई है। ओपनिंग डे पर सभी भाषाओं को मिलाकर फिल्म ने कुल 98 करोड़ का कलेक्शन किया था, जबकि वर्ल्डवाइड इसने 191 करोड़ 50 लाख रुपये की कमाई की थी। दूसरे दिन फिल्म ने 65 करोड़ रुपये कमाए।

तीसरे दिन 75 करोड़ 77 लाख रुपये की कमाई की। वहीं, पहले वीकेंड पर यानी चौथे दिन फिल्म ने 90 करोड़ 65 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इस तरह चार दिन लम्बे ओपनिंग वीकेंड में फिल्म का कुल कलेक्शन 324 करोड़ 15 लाख रुपये हो गया था, जबकि इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन 555 करोड़ रुपये तक पहुंच गया था।

यह भी पढ़ें: Kalki 2898 AD Box Office Day 8: प्रभास-दीपिका की मूवी को रोकना नामुमकिन, 8 दिन में बनाया एक और नया रिकॉर्ड

पहले हफ्ते में फाइटर से आगे निकली कल्कि

'कल्कि' हिंदी ने भारत में अपने पहले सप्ताह में 162.80 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। इस मामले में फिल्म ने 'फाइटर' के पहले हफ्ते के बिजनेस को पीछे छोड़ दिया। फाइटर ने पहले हफ्ते में 146.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।

वर्ल्डवाइड सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्मों के बारे में

कल्कि जिस रफ्तार से बॉक्स ऑफिस पर दौड़ रही है, उससे कयास लगाये जा रहे हैं कि फिल्म टॉप 10 फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो सकती है। फिलहाल, प्रभास की बाहुबली 2- द कन्क्लूजन इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर है। इस लिस्ट में शामिल होने के लिए फिल्म को अभी 217 करोड़ वर्ल्डवाइड और चाहिए, जो दूसरे वीकेंड में मिलने की पूरी सम्भावना है। 

  1. दंगल- 2070 करोड़
  2. बाहुबली- 1788 करोड़
  3. आरआरआर- 1230 करोड़
  4. केजीएफ 2- 1215 करोड़
  5. जवान- 1160 करोड़
  6. पठान- 1055 करोड़ 
  7. एनिमल- 917 करोड़

यह भी पढ़ें: Kalki 2898 AD में अमिताभ बच्चन का 'अश्वत्थामा' अवतार देख निशाने पर ब्रह्मास्त्र के मेकर्स, किस वजह से भड़के फैंस?


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.