Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    OTT पर आ गई रूह कंपाने वाली हॉरर, IMDb से मिली है 8 रेटिंग... कब और कहां देखें 8 एपिसोड वाली सीरीज

    Updated: Sat, 01 Nov 2025 04:34 PM (IST)

    हाल ही में ओटीटी पर एक वेब सीरीज रिलीज हुई है जो स्ट्रीम होते ही चर्चा में आ गई है। यह सीरीज पहले भी दर्शकों की रूह कंपा चुकी है और एक बार फिर यह दर्शकों को डराने के लिए आ गई है। आप इसे कब और कहां देख सकते हैं, जानिए यहां। 

    Hero Image

    ओटीटी पर रिलीज हुई हॉरर सीरीज। फोटो क्रेडिट- इंस्टाग्राम

    एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। हॉरर जॉनर का क्रेज थोड़ा अलग है। डर-डरकर भी दर्शक हॉरर थ्रिलर देखना पसंद करते हैं। अगर आप भी हॉरर जॉनर के फैन हैं तो आपके लिए ओटीटी पर एक बढ़िया वेब सीरीज रिलीज हुई है जिसको लेकर हर ओर चर्चा हो रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह वेब सीरीज फिल्म के रूप में पहले भी दर्शकों की रूह कंपा चुकी है। मगर अब फिल्म का प्रीक्वल आया है जिसे मेकर्स ने एपिसोडिक तरीके से पेश किया है। इस वेब सीरीज को दर्शकों और क्रिटिक्स से भी बढ़िया रिव्यू मिला है। चलिए आपको ओटीटी पर आई एक नई वेब सीरीज के बारे में बताते हैं।

    ओटीटी पर आई हॉरर सीरीज

    26 अक्टूबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक वेब सीरीज रिलीज हुई है, जो हॉरर के साथ-साथ सस्पेंस और थ्रिल से भी भरी है। सीरीज के सीन इतने खतरनाक हैं कि आप एक पल के लिए अपनी आंखें ही बंद कर लेंगे। हम जिस सीरीज की बात कर रहे हैं, वो है इट वेलकम टू डेरी (IT Welcome to Derry On OTT)।

    wqf 

    क्या है वेलकम टू डेरी की कहानी?

    वेलकम टू डेरी वास्तव में 2017 में आई स्टीफन किंग की नोवेल पर आधारित फिल्म इट की प्रीक्वल है। यह सीरीज हॉरर के दिग्गज विलेन पेनीवाइज द डांसिंग क्लाउन (Pennywise the Dancing Clown) की उत्पत्ति की कहानी को गहराई से खंगालती है। यह कहानी 'IT' फिल्मों की घटनाओं से दशकों पहले यानी 1962 में सेट है, जब डेरी (Derry) शहर में बुराई की जड़ें जमना शुरू हुई थीं। सीरीज में यही बताया गया है कि आखिर पेनीवाइज कैसे शहर में आया?

    यह भी पढ़ें- Kantara Chapter 1 से भी तगड़ा है सस्पेंस, OTT पर ये टॉप रेटेड मूवी देख ली तो हिल जाएंगे दिमाग के सारे पेंच

    ओटीटी पर कब-कब रिलीज होंगे वेलकम टू डेरी के एपिसोड्स?

    इस सीरीज का पहला एपिसोड 26 अक्टूबर को आया था और इसे बहुत बढ़िया रिव्यू मिला था। अब इस सीरीज का दूसरा एपिसोड भी आ गया है। 31 अक्टूबर को वेलकम टू डेरी का दूसरा एपिसोड रिलीज हुआ है।

    Welcom to derry

    हर हफ्ते एक-एक एपिसोड HBO पर रिलीज किया जा रहा है। बाकी के एपिसोड्स कब-कब आएंगे, जानिए यहां...

    • एपिसोड 3 - 9 नवंबर
    • एपिसोड 4- 16 नवंबर
    • एपिसोड 5- 23 नवंबर
    • एपिसोड 6- 30 नवंबर 
    • एपिसोड 7- 7 दिसंबर
    • एपिसोड 8- 14 दिसंबर

    भारत में कहां देखें वेलकम टू डेरी?

    इट वेलकम टू डेरी आप भारत में भी देख सकते हैं। यह सीरीज में भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार (Jio Hotstar) पर स्ट्रीम हो रही है।

    यह भी पढ़ें- Stranger Things 5 Trailer: अब अंत की शुरुआत... फिर वेक्ना के चंगुल में विल, स्ट्रेंजर थिंग्स 5 का ट्रेलर रिलीज