Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

'खुद को जेल में डाल लें हुड्डा, परिणाम आते ही पता लग जाएगी हैसियत', अनिल विज बोले- केजरीवाल से नहीं कराएंगे प्रचार

हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बयान पर पलटवार किया है। विज ने कहा कि नतीजे आने में थोड़ा समय रह गया है और नतीजे आने दो। हुड्डा साहब को अपनी हैसियत पता लग जाएगी। इसके अलावा उन्होंने हुड्डा को नसीहत देते हुए कहा कि सबसे पहले उन्हें (हुड्डा) अपनी बेल कैंसिल करवाकर खुद को जेल में डाल लेना चाहिए।

By Deepak Behal Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 07 Oct 2024 10:59 PM (IST)
Hero Image
Haryana Assembly Election Result: खुद को जेल में डाल लें हुड्डा, अनिल विज बोले।

जागरण संवाददाता, अंबाला।  हरियाणा के पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि नतीजे आने में थोड़ा समय रह गया है और नतीजे आने दो। हुड्डा साहब को अपनी हैसियत पता लग जाएगी। इसके अलावा उन्होंने हुड्डा को नसीहत देते हुए कहा कि सबसे पहले उन्हें (हुड्डा) अपनी बेल कैंसिल करवाकर खुद को जेल में डाल लेना चाहिए।

अनिल विज सोमवार को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंदर सिंह हुड्डा के बयान पर कहा कि झूठ की दुकानदारी ज्यादा दिन नहीं चलती। हुड्डा ने अपराधियों को भी चेतावनी देते हुए कहा है कि अपराध छोड़ दे, के संबंध में पूछे गए बयान पर पलटवार करते हुए विज ने कहा कि अगर वे (हुड्डा) सच में दिल से ये बात कह रहे हैं, तो सबसे पहले उन्हें (हुड्डा) अपनी बेल कैंसिल करवाकर खुद को जेल में डाल लेना चाहिए।

'भ्रष्टाचारी को भाजपा अपने मंच पर खड़ा भी नहीं करती'

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक ब्यान में कहा है कि मोदी राजग शासित राज्यों में निशुल्क बिजली उपलब्ध करवाये तो भाजपा के लिए प्रचार करूंगा, इस पर तंज कसते हुए विज ने कहा कि हमने क्या करना है ये हम सोचेंगे और केजरीवाल से तो प्रचार बिल्कुल नहीं करवाएंगे। जनता डंडे मारेगी। 

क्योंकि तुम्हारी (केजरीवाल) तो इतनी छवि खराब है क्योंकि तुम्हारे ऊपर कितने भ्रष्टाचार के केस है। जेल में तुम (केजरीवाल) रहकर आये हो कोर्ट में अभी केस चल रहे है। विज ने कहा कि ऐसे आदमी को भाजपा अपने मंच पर खड़ा भी नहीं करती।

'चुनाव जीतने के जश्न की तैयारियां जनता करती हैं'

8 अक्टूबर को चुनावों के नतीजे आने हैं और अनिल विज अपनी जीत के प्रति पूरी तरह से आश्वस्त हैं। वे किस तरह से जीत का जश्न मनाएंगे इस पर विज ने कहा कि यहां की सभी तैयारियां तो जनता करती हैं इसलिए जनता से ही पूछें कि वो किस तरह से तैयारियां कर रही हैं और किस तरह से जश्न मनाएंगी।

यह भी पढ़ें- Haryana Result 2024: परिणाम से पहले हुड्डा फैमिली की CM पद के लिए लॉबिंग, दिल्ली पहुंचे सैलजा, दीपेंद्र और भूपेंद्र हुड्डा

लोकल न्यूज़ का भरोसेमंद साथी!जागरण लोकल ऐपडाउनलोड करें