Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केएमपी पर पार्किंग न होने से सड़क किनारे गाड़ी खड़ी कर पेशाब करने लगा युवक, पीछे से गाड़ी ने मारी टक्कर, मौत

    By Jagran NewsEdited By: Manoj Kumar
    Updated: Mon, 28 Nov 2022 12:58 PM (IST)

    केएमपी एक्सप्रेस वे पर पार्किंग की व्यवस्था वाहन चालकों पर भारी पड़ रही है। शौच व खानपान के लिए सड़क किनारे गाड़ी करनी पड़ती है जिसकी वजह से वे दूसरे वाहनों की चपेट में आ जाते हैं और असमय उनकी मौत हो रही है।

    Hero Image
    केएमपी पर शौच कर रहे व्‍यक्ति की सड़क हादसे में मौत हो गई

    जागरण संवाददाता, बहादुरगढ़: कुंडली मानेसर पलवल (केएमपी) एक्सप्रेस वे पर पार्किंग की व्यवस्था वाहन चालकों पर भारी पड़ रही है। शौच व खानपान के लिए सड़क किनारे गाड़ी करनी पड़ती है, जिसकी वजह से वे दूसरे वाहनों की चपेट में आ जाते हैं और असमय उनकी मौत हो रही है। ऐसा ही एक वाक्या रविवार अल सुबह हुआ। यूपी से राजस्थान जा रहे दो युवकों ने शौच के लिए अपनी गाड़ी गांव निलौठी के पास केएमपी पर सड़क किनारे लगाई। शौच करने लगे तो पीछे से एक गाड़ी ने उनकी गाड़ी में टक्कर दे मारी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इससे पास ही शौच कर रहा एक युवक पर उनकी गाड़ी पलट गई और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तुरंत खरखौदा के अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे पीजीआई रोहतक रेफर कर दिया लेकिन पीजीआई में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। यूपी के जिला सहारनपुर के गांव अंबेटा निवासी शंकी पुत्र सुरेंद्र ने बताया कि वह ड्राइविंग करता है। शनिवार रात को करीब 10 बजे गाड़ी नंबर यूके-17सी-4831 लेकर राजस्थान के माधीपुर जाने के लिए निकले थे।

    साथ में सहारनपुर के ही निवादा रोड स्थित अभिषेक नगर निवासी अजय पुत्र रघुनाथ भी था। रविवार अल सुबह करीब साढ़े चार बजे केएमपी पर गांव निलौठी के पास पहुंचे तो उन्होंने गाड़ी को साइड में रोक लिया और शौच करने लगे। वह तो शौच करने के बाद गाड़ी में बैठ गया। इसी दौरान पीछे से एक गाड़ी एचआर-55वाई-7821 ने उनकी गाड़ी को तेज रफ्तार से टक्कर दे मारी।

    इससे उनकी गाड़ी पलट गई और अजय उसकी चपेट में आ गया। घटना के बाद दूसरी गाड़ी का चालक फरार हो गया। इस घटना में वह तो बच गया लेकिन अजय को काफी चोट आई, जिस कारण पीजीआई रोहतक में उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। आसौदा थाना पुलिस ने इस संबंध में अजय के शव का पोस्टमार्टम करा स्वजनों को सौंप दिया और पुलिस ने आरोपित चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।