Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Road Accident: बहादुरगढ़ में ट्रक और कैंटर की हुई जोरदार टक्कर, 30 से ज्यादा लोग हुए घायल

    By Jagran NewsEdited By: Nidhi Vinodiya
    Updated: Thu, 04 May 2023 05:27 PM (IST)

    बहादुरगढ़ में वीरवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में 30 से ज्यादा कामगार घायल हो गए। घायल कामगारों को पीजीआई रोहतक में भर्ती करवाया गया है। हादसा कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रैस वे पर हुआ है। ट्रक चालक ने सड़क किनारे खड़े कैंटर में सीधी टक्कर मारी है।

    Hero Image
    बहादुरगढ़ में ट्रक और कैंटर की हुई जोरदार टक्कर, 30 से ज्यादा लोग हुए घायल

    बहादुरगढ़, जागरण संवाददाता । बहादुरगढ़ में वीरवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। हादसे में करीबन 30 से ज्यादा कामगार घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल कामगारों को पीजीआई रोहतक में भर्ती करवाया गया है। हादसा कुंडली मानेसर पलवल एक्सप्रैस वे पर हुआ है। ट्रक चालक ने सड़क किनारे खड़े कैंटर में सीधी टक्कर मारी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लापरवाही से चला रहा था ट्रक 

    ट्रक चालक तेज गति औैर लापरवाही से ट्रक को चला रहा था। शादी समारोह में काम करने वाले कामगार ट्रक में सवार थे। रोहतक में शादी समारोह को खत्म कर उनको वापस दिल्ली लौटना था। लेकिन ट्रक चालक उन्हे केएमपी पर ले गया और वहां खड़े कैंटर में सीधी टक्कर मार दी जिसके कारण ट्रक में सवार करीबन 30 कामगार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए बहादुरगढ़ के ट्रामा सैंटर में लाया गया जहां से गंभीर रूप से घायल लोगों को पीजीआई रोहतक भेजा गया है।

    शराब पी कर चला रहा था ट्रक 

    घायल मजदूर बबलू ने बताया कि ट्रक ड्राईवर ने शराब पी रखी थी। और उसने खड़े कैंटर में टक्कर मारी है। कैंटर चालक टक्कर में बाद मौके से निकल गया। वहीं हॉस्पिटल की तरफ से पुलिस को सूचना कर दी गई है। पुलिस ने घटनास्थल से भी साक्ष्य जुटाए हैं और घायलों के बयान लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।

    सहकारिता मंत्री बनवारी लाल ने किया शुगर मिल का औचक निरीक्षण, छुट्टी पर मिले 34 में से 14 कर्मचारी

    प्रदेश के सहकारिता मंत्री डा. बनवारी लाल ने वीरवार को शाहबाद सहकारी चीनी मिल में स्थित एथेनॉल प्लांट का निरीक्षण किया। कार्यालय पहुंचते ही सहकारिता मंत्री ने उपस्थिति रजिस्टर मंगवाया। जांच करने पर उपस्थिति रजिस्टर में कुल 34 में से 14 कर्मचारी छुट्टी पर मिले, जबकि रजिस्टर में छुट्टी पर गए कर्मचारियों की हाजिरी के आगे ए लिखा हुआ था। इस पर सहकारिता मंत्री ने एतराज जताते हुए कहा कि अगर इतने कर्मचारी छुट्टी पर हैं तो प्लांट चल कैसे रहा है।

    कर्मचारी के उन्हें छुट्टी पर बताने के बाद सहकारिता मंत्री ने कहा कि रजिस्टर में ए की जगह सी लिखा जाना चाहिए। मौका संभालते हुए चीनी मिल के प्रबंध निदेशक राजीव प्रसाद ने बताया कि फिलहाल एथेनॉल प्लांट शटडाउन चल रहा है जिस कारण ऑपरेटर की अभी आवश्यकता नहीं है, इसलिए यह 14 कर्मचारी छुट्टी पर हैं, प्लांट चलने के बाद सभी कर्मचारी उपलब्ध होंगे।