Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Faridabad में नालों की सफाई को लेकर मोलभाव में उलझा नगर निगम, 65 नालों में से कोई भी साफ नहीं

    Updated: Sat, 03 May 2025 10:14 PM (IST)

    फरीदाबाद नगर निगम की लापरवाही के कारण नालों की सफाई का काम समय पर नहीं हो सका है जिससे बारिश में शहर में 15 से अधिक जगह जलभराव हो गया। टेंडर और रेट मोलभाव के चलते सफाई शुरू नहीं हुई। अधिकारियों को नोटिस भेजकर सफाई की तिथि मांगी गई है।

    Hero Image
    Faridabad नगर निगम की लापरवाही का खामियाजा शहरवासियों को झेलना पड़ेगा।

    जागरण संवाददाता, फरीदाबाद : नालों की सफाई को लेकर Faridabad नगर निगम की लापरवाही का खामियाजा शहरवासियों को झेलना पड़ेगा। इस बार नालों की सफाई के लिए निगम की इंजीनियरिंग शाखा ठेकेदारों और संबंधित एजेंसी के साथ मोलभाव में उलझी रही और शुक्रवार सुबह आई वर्षा से हुए जलभराव ने सच सामने ला दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सफाई का काम समय से शुरू किया जाता तो शायद जलभराव वाले स्थानों पर साफ सुथरी सड़कों की तस्वीर दिखती और शहर की छवि कुछ बेहतर हो सकती थी। निगम इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों को इसकी परवाह नहीं है। शुक्रवार को हुई वर्षा से शहर में 15 से अधिक जगहों पर जलभराव हो गया। स्थानीय निकाय मंत्री विपुल गोयल को जिला प्रशासन और नगर निगम अधिकारियों की बैठक तक बुलानी पड़ी।

     शहर में अभी तक किसी भी नाले की सफाई नहीं हुआ है, वर्षा में होगा शहर का बुरा हाल

    शहर में छोटे बड़े कुल 65 नाले हैं। जिनमें से अभी तक एक भी नाले की सफाई का काम शुरू नहीं हो पाया है। 15 किलोमीटर से अधिक लंबी गौंछी ड्रेन की सफाई का काम भी अभी तक शुरू नहीं हो पाया है। इसकी सफाई के लिए पूरे दो माह लगते हैं। पिछले साल भी जून के मध्य सप्ताह में सफाई का काम शुरू किया गया था।

    काम पूरा होने से पहले ही माॅनसून का आगमन हो गया। जिसकी वजह से सफाई का काम बीच में रोकना पड़ा। इसका परिणाम ड्रेन के किनारे बसे सेक्टर और काॅलोनियों के लोगों को ओवरफ्लो के रूप में भुुगतना पड़ा।

    टेंडर जारी करने के बाद भी काम नहीं हो पाता शुरू

    बड़खल और एनआईटी का टेंडर करीब 20 दिन पहले ही लगा दिए गए थे, लेकिन रेट के मोलभाव को लेकर किसी भी एजेंसी से बात नहीं बन पाई। निगम की ओर से टेंडर में सफाई को लेकर रेट भरे जाते हैं। उसमें सफाई का काम करने को लेकर ठेकेदार आनाकानी कर रहे हैं। रेट को लेकर ठेकेदारों से बातचीत की जा रही है। जिसके बाद टेंडर खोले जाएंगे। इन दोनों विधानसभा क्षेत्र में करीब 30 नाले हैं।

    चारों जोन के कार्यकारी अभियंता को नोटिस देकर सफाई का काम शुरू करने की तारीख मांगी है। सात दिन के भीतर बताने के लिए कहा गया कि किस जोन में सफाई का काम कब से शुरू होगा।

    -विवेक गिल, चीफ इंजीनियर, नगर निगम

    यह भी पढ़ें: फरीदाबाद में एक्शन में पुलिस, धड़ाधड़ काट रहे चालान, लेकिन सुधर नहीं रहे हालात; हादसों का खतरा बरकरार