Haryana News: हरियाणा रोडवेज से जल्द जुड़ेगा मोहना बस अड्डा, पूर्व परिवहन मंत्री ने दी थी मंजूरी
फरीदाबाद जिले स्थित बल्लभगढ़ गांव में हरियाणा रोडवेज के बस अड्डे का निर्माण कार्य तेज गति से आगे बढ़ रहा है। समय की अगर बात करें तो यह जिस रफ्तार से बन रहा है अगले 5 महीने में यह बनकर तैयार हो जाएगा। इसके बन जाने से के 15 गांवों के ग्रामीणों को फायदा पहुंचेगा। पूर्व परिवहन मंत्री के अथक प्रयास से अब लोगों की इसकी सुविधा मिलने वाली है।
जागरण संवाददाता, बल्लभगढ़। Mohana bus stand: मोहना गांव में हरियाणा रोडवेज के बस अड्डे का निर्माण कार्य जोरों से चल रहा है। अगले पांच महीने में यह बन कर तैयार हो जाएगा। इसका मोहना के साथ-साथ यमुना पार खादर के 15 गांवों के ग्रामीणों को भी लाभ मिलेगा।
मोहना गांव ऐसा केंद्र है जहां से यमुना पार खादर में बसे हुए पलवल जिले के 15 गांवों के लिए आवागमन होता है। मोहना में पलवल और बल्लभगढ़ (Ballabhgarh) दोनों बस स्टैंड से बसों का आवागमन होता है। काफी संख्या में यहां पर सहकारी समितियों की बसों का आवागमन भी होता है।
बस अड्डे का ढांचा हो चुका तैयार
अंतिम बड़ा गांव होने के कारण यहां से सबसे ज्यादा यात्री बसों में बैठते हैं। यहां पर यात्री बस अड्डा न होने के कारण धूप और वर्षा में खुले में बैठने को मजबूर हैं। इससे लोगों को काफी परेशान होती थी। लोगों की इस समस्या को पूर्व परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने समझा।उन्होंने अपने विभागीय अधिकारियों से यहां पर बस स्टैंड बनाने की योजना तैयार करने के लिए कहा। इतना ही नहीं योजना को बजट सत्र में मंजूर करा दिया। बस स्टैंड का निर्माण कार्य भी शुरू करा दिया। अब यहां पर बस अड्डे का ढांचा तैयार किया जा चुका है।
बस अड्डे से इन गांवों को मिलेगा लाभ
मोहना, कुलैना, जल्हाका, बागपुर खादर, भूड़, नंगलिया, माला सिंह का फार्म, चंडीगढ़, दोस्तपुर, राजूपुर, सोलडा, भोलडा, बलई, थंथरी के ग्रामीणों को मिलेगा लाभ।मोहना गांव में तीन करोड़ 17 लाख से बस अड्डा का निर्माण कार्य चल रहा है। अगले पांच महीने में इसे बनाकर तैयार कर दिया जाएगा। ग्रामीण वर्षा, गर्मी और सर्दी में बैठ कर बसों के आने का इंतजार कर सकेंगे। जिले में ग्राम स्तर पर यह पहला बस अड्डा बनाया जा रहा है।
प्रदीप सिंधू, कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग सड़क एवं भवन फरीदाबाद
38वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले की तैयारी शुरू
हरियाणा पर्यटन विभाग की तरफ से लगने वाले 38वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले (Surajkund International Handicraft Fair) की तैयारी शुरू हो गई है। नए साल में सात फरवरी, शुक्रवार से शुरू होकर यह मेला 23 फरवरी रविवार तक चलेगा। ऐसे में पर्यटकों को छह वीकेंड यानी तीन शनिवार और तीन ही रविवार को मेले में आने का सुनहरा मौका मिल पाएगा। इस बार मेले में बिम्सटेक की प्रमुख भागीदारी रहेगी। बिम्सटेक सात देशों का एक अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग संगठन है। इसमें बांग्लादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका और थाईलैंड सदस्य हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें: Surajkund Mela 2025: सात फरवरी से शुरू होगा सूरजकुंड मेला, इस बार कई वजहों से होगा खास