रेहड़ी-पटरी वालों के लिए गुड न्यूज, अब कम ब्याज दर पर मिलेगा कर्ज; फटाफट पढ़ें पूरी खबर
PM SVANidhi Scheme नगर निगम गुरुग्राम 18 नवंबर से 2 दिसंबर तक स्वनिधि भी-स्वाभिमान भी पखवाड़ा मना रहा है। इस दौरान पीएम स्वनिधि योजना के तहत लंबित आवेदनों पर कार्रवाई करते हुए लाभार्थियों के खातों में ऋण राशि भेजी जाएगी। साथ ही भारत सरकार की आठ अन्य कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जाएगा। इस लेख के माध्यम से जानें पूरी खबर।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजना पीएम स्वनिधि के तहत नगर निगम गुरुग्राम द्वारा 18 नवंबर से दो दिसंबर तक स्वनिधि भी-स्वाभिमान भी पखवाड़े का आयोजन किया जा रहा है।
इसके तहत सिविल अस्पताल के सामने स्थित निगम कार्यालय में प्रतिदिन सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक शिविर का आयोजन हो रहा है। निगमायुक्त ने कहा कि पखवाड़े के तहत सभी बैंकर्स व संबंधित विभागाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा चुके हैं कि वे निर्धारित समयावधि में पीएम स्व निधि योजना के तहत अभी तक लंबित आवेदनों में तत्पर कार्रवाई करते हुए लाभपात्रों के खातों में ऋण राशि भिजवाना सुनिश्चित कराएं।
इसके साथ ही भारत सरकार द्वारा संचालित सभी आठ योजनाओं का लाभ भी आवेदकों को दिलवाएं। इसके तहत विभिन्न स्थानों पर विशेष कैंपों का आयोजन किया जा रहा है।
आठ कल्याणकारी योजनाओं का मिलेगा लाभ
इस विशेष पखवाड़े के दौरान भारत सरकार की आठ कल्याणकारी योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है। इनमें पीएम सुरक्षा बीमा योजना, पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम श्रम योगी मानधन योजना, जननी सुरक्षा योजना, पीएम जन धन योजना, बीओसीडब्ल्यू के तहत पंजीकरण, वन नेशन वन राशन कार्ड योजना तथा पीएम मातृ वंदना योजना शामिल हैं।
अशोक कुमार गर्ग, आयुक्त नगर निगम गुरुग्राम। जागरण फोटो
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।पीएम आवास 2.0 योजना लॉन्च (PM Awas Yojana) होने के साथ ही बेघरों का घर का सपना जल्द पूरा होने वाला है। नगर निगम गुरुग्राम क्षेत्र के बेघर लोगों के लिए जल्द ऑनलाइन आवेदन लेना शुरू होगा।नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने बताया कि इस योजना में केवल बीपीएल ही नहीं, बल्कि दूसरे मध्यम वर्गीय परिवार भी रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे। इसके लिए केंद्र सरकार की तरफ से प्रदेश के सभी नगर निगमों को पत्र भेजा गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी।स्वनिधि भी-सम्मान भी पखवाड़े के दौरान रेहड़ी-पटरी वालों को पीएम स्व निधि योजना के तहत दस हजार रुपये, 20 हजार रुपये और 50 हजार रुपये के ऋण सस्ती ब्याज दरों पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं। उन्हें डिजिटल पेमेंट प्रशिक्षण तथा स्वनिधि से समृद्धि के तहत सामाजिक व आर्थिक स्तर उपलब्ध करवाया जा रहा है।
अशोक कुमार गर्ग, आयुक्त नगर निगम गुरुग्राम।
यह भी पढ़ें: PM Awas 2.0 Yojana: बेघरों को अब मिलेंगे घर, पीएम आवास 2.0 योजना लॉन्च; ऐसे करें ऑनलाइन आवेदनयह भी पढ़ें: दिल्ली से सटे इस शहर में अब वर्क फ्रॉम होम, प्राइवेट और कॉरपोरेट दफ्तरों के लिए एडवाइजरी जारी