Move to Jagran APP

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे का एनकाउंटर, पंचगांव चौक पर शराब के ठेके पर गोली चलाने के मामले में था आरोपी

दो युवकों की मौत के मामले में फरार चल रहे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गखें को एनकाउंटर के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित के विरुद्ध रोहतक और चरखी दादरी में भी मामले दर्ज हैं। आरोपित के विरुद्ध पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था। वारदात के बाद से ही आरोपित की टीम को तलाश थी।

By virat tyagi Edited By: Abhishek Tiwari Updated: Wed, 08 May 2024 12:53 PM (IST)
Hero Image
गुरुग्राम में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे का एनकाउंटर
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। पंचगांव चौक पर शराब के कारोबार में ठेके पर गोली चलाने के मामले में दो युवकों की मौत के मामले में फरार चल रहे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गखें को एनकाउंटर के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार हुए आरोपित की पहचान सौरव उर्फ सूंडा के रूप में हुई है।

आरोपित के विरुद्ध रोहतक और चरखी दादरी में भी मामले दर्ज हैं। एनकाउंटर के दौरान आरोपित के पैर में गोली लगी है। टीम ने आरोपित को जिला नागरिक अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया,जहां से उसे रोहतक के लिए रेफर कर दिया गया है।

आरोपित के विरुद्ध पांच हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ था। पिछले साल 16 जून को पंचगांव चौक के पास एक शराब  के ठेके पर रंगदारी के लिए गोली चलाने के दौरान दो युवकों की मौत हो गई थी। हवाई फायरिंग करने के दौरान गोली छत से टकराकर , ठेके पर शराब खरीदने आए दो युवकों को लग गई थी। वारदात के बाद से ही आरोपित की टीम को तलाश थी।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।