गुरुग्राम में इफको चौक फ्लाइओवर के डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, छात्र की मौत, तीन घायल
इफको चौक फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई जिससे एक छात्र की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे का कारण नींद की झपकी आना माना जा रहा है। घायलों का इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया है।
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। सेक्टर 17-18 थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह पांच बजे दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे पर इफको चौक फ्लाइओवर पर तेज रफ्तार ब्रेजा कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में कार चला रहे एक छात्र की मौत हो गई, इसमें बैठे तीन दोस्त गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों का इलाज दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में चल रहा है। हादसे का कारण नींद की झपकी आना माना जा रहा है।
मृत छात्र की पहचान उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के पटेल नगर निवासी 25 वर्षीय आदर्श कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि यह दिल्ली के मुबारकपुर में रहकर फ्रैंकफिन इंस्टीट्यूटी में पढ़ाई कर रहे थे।
दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे से जा रहे थे वापस
आदर्श रविवार रात तीन दोस्तों के साथ ब्रेजा कार से निजी काम से गुरुग्राम आए थे। सुबह पांच बजे यह दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस-वे से वापस जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इफको चौक फ्लाइओवर पर कार अनियंत्रित हो गई और डिवाइडर से टकराकर एक्सप्रेस-वे पर ही पलट गई। करीब 15 मिनट तक कार ऐसे ही पड़ी रही।मौके पर पहुंची पुलिस
लोगों की सूचना पर एंबुलेंस और थाना पुलिस मौके पर पहुंची। कार को एक्सप्रेस-वे से हटाकर नीचे सड़क पर खड़ा किया गया और यातायात को सुचारु किया गया। चारों को सिविल अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टर्स ने आदर्श को मृत घोषित कर दिया और अन्य तीनों की हालत गंभीर देखते हुए दिल्ली रेफर कर दिया।
घायलों की पहचान नहीं, ICU में भर्ती
हालांकि, अभी तक तीनों घायलों की पहचान नहीं हो पाई है। उनका इलाज आईसीयू में चल रहा है। पुलिस इस हादसे का कारण नींद की झपकी आना मान रही है। पुलिस ने आदर्श के शव को पोस्टमॉर्टम के बाद स्वजन को सौंप दिया।हादसे के बाद कार की जांच के दौरान इसमें से दो मोबाइल फोन, नमकीन के पैकेट और ग्लास समेत अन्य चीजें बरामद हुई थीं। कार यूपी नंबर की है और यह किसी विनय के नाम पर रजिस्टर्ड है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में अल्कोहल की पुष्टि नहीं हुई है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।