Move to Jagran APP

Gurugram Water Supply: गुरुग्राम में 22 नवंबर को करीब 40 इलाकों में नहीं आएगा पानी, GMDA ने बताई वजह

Water Crisis in Gurugram गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण ने गुरुवार को कहा कि 22 नवंबर को शहर के तीन दर्जन से ज्यादा इलाकों में पानी की आपूर्ति नहीं होगी। अपने बयान में वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि कादीपुर चौक पर मास्टर वाटर सप्लाई पाइपलाइन की मरम्मत का काम होगा। इसलिए लोगों से अपील की है कि पानी को स्टोर करके रखें और उसकी बर्बादी न करें।

By Sandeep Kumar Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Thu, 21 Nov 2024 06:05 PM (IST)
Hero Image
Gurugram Water Crisis: 22 नवंबर को आधे शहर में नहीं होगी पेयजल आपूर्ति। फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) द्वारा कादीपुर चौक पर मास्टर वाटर सप्लाई पाइपलाइन की मरम्मत का कार्य किया जाएगा।

इस कारण वाटर ट्रीटमेंट प्लांट बसई और सेक्टर-16 बूस्टिंग स्टेशन से 22 नवंबर को सुबह दस बजे से रात दस बजे तक 12 घंटे के लिए शटडाउन रहेगा, जिसके दौरान पानी की आपूर्ति बाधित रहेगी।

शहर के इन इलाकों में नहीं होगी पानी की सप्लाई

इस दौरान गांव बसई, कादीपुर, सिरहोल, चकरपुर, नाथूपुर, सिकंदरपुर, डूंडाहेड़ा और सुखराली, गोशाला बूस्टर, सेक्टर 37, 34, सिविल लाइंस, हंस एंकलेव, सेक्टर 10ए, सेक्टर 14, 16, 17, 18, सेक्टर 15- पार्ट एक, सेक्टर 15- पार्ट दो, सेक्टर 27, 28, 29, 30, 31, 32, 38, 39, 40, 41, 43, 45 और 46 (आंशिक), डीएलएफ फेज एक से चार।

बसई स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट। जागरण 

लोगों को पानी को स्टोर करके रखने की दी गई सलाह

साइबर सिटी और उद्योग विहार फेज-एक, दो, तीन, चार और पांच, साउथ सिटी-वन, सुशांत लोक-दो और एमजी रोड, सूर्या विहार (डूंडाहेड़ा) में पानी की सप्लाई नहीं होगी। जीएमडीए की ओर से नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे शुष्क स्थिति से बचने के लिए पानी काे स्टोर करके रखें और बर्बादी न करें।

मार्च के महीने में भी रोकी गई थी पानी की आपूर्ति

इससे पहले गुरुग्राम शहर में इसी साल मार्च के महीने में करीब आधे शहर में 24 घंटे के लिए पेयजल की आपूर्ति बंद कर दी गई। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) द्वारा चंदू बुढ़ेड़ा के वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में रखरखाव का काम किये जाने के कारण पानी की सप्लाई रोकी गई थी।

इसके अलावा द्वारका एक्सप्रेस-वे (Dwarka Expressway) पर मास्टर जल आपूर्ति पाइपलाइन की शिफ्टिंग का कार्य भी प्राधिकरण ने किया था। इन दोनों कार्यों के चलते ही सुबह दस बजे से अगले दिन सुबह दस बजे तक चंदू बुढ़ेड़ा प्लांट से शहर के कई क्षेत्रों में पानी का आपूर्ति बंद कर दी गई थी।

इन क्षेत्रों में नहीं होगी पानी की आपूर्ति

इस दौरान जिन क्षेत्रों में पानी की आपूर्ति बाधित रही थी उनमें सेक्टर चार, पांच, सात, नौ, 11, 12, 81 से 115, दयानंद कालोनी, पुराना गुरुग्राम, लक्ष्मण विहार, छोटी माता बूस्टर और बूस्टिंग स्टेशन सेक्टर 51 (सेक्टर 42 से सेक्टर 74 तक और गांव बादशाहपुर) शामिल थी।

यह भी पढ़ें: रेहड़ी-पटरी वालों के लिए गुड न्यूज, अब कम ब्याज दर पर मिलेगा कर्ज; फटाफट पढ़ें पूरी खबर

यह भी पढ़ें: PM Awas Yojana: बेघरों को अब मिलेंगे घर, पीएम आवास 2.0 योजना लॉन्च; ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।