Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निश्शुल्क नेत्र आपरेशन करवाकर मनाया जनजाति गौरव दिवस

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 15 Nov 2021 07:08 PM (IST)

    वनवासी कल्याण आश्रम की ओर से ऋषि नगर में स्थित दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में सफेद मोतियाबिद आपरेशन का निश्शुल्क शिविर लगाकर जनजाति गौरव दिवस मनाया गया। ...और पढ़ें

    Hero Image
    निश्शुल्क नेत्र आपरेशन करवाकर मनाया जनजाति गौरव दिवस

    जागरण संवाददाता, हिसार : वनवासी कल्याण आश्रम की ओर से ऋषि नगर में स्थित दिव्यांग पुनर्वास केंद्र में सफेद मोतियाबिद आपरेशन का निश्शुल्क शिविर लगाकर जनजाति गौरव दिवस मनाया गया। शिविर में 16 लोगों की आंखों का आपरेशन किया गया। नगर निगम के आयुक्त अशोक गर्ग मुख्यातिथि थे। आरएसएस के विभाग संघचालक कमल सर्राफ, वनवासी कल्याण आश्रम के प्रांत अध्यक्ष रामबाबू सिघल, प्रांत सचिव रामनिवास अग्रवाल सीए, विभाग संयोजक अनिल कुमार व नगर अध्यक्ष संजीव अरोड़ा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वनवासी कल्याण आश्रम के नगर संपर्क प्रमुख नीरज गुप्ता, नगर सचिव गौरव सिगला, नगर उपाध्यक्ष मनीष बिदल एवं विद्यालय संपर्क प्रमुख शरद पांडे सहित आइ सर्जन डा. बैनीवाल, ईश्वरदास बड़ोपलिया, विजेंद्र जैन, अशोक शर्मा, ऋषि बुड़ाकिया व मांगेराम बुड़ाकिया सहित बहुत से समाजसेवी व गणमान्य लोग भी शिविर में मौजूद रहे। इस अवसर पर वनवासी कल्याण आश्रम के प्रांत सचिव एवं दिव्यांग पुनर्वास केंद्र के अध्यक्ष रामनिवास अग्रवाल सीए ने शहीद बिरसा मुंडा के व्यक्तित्व से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि अब हर वर्ष 15 नवंबर को देशभर में जनजाति गौरव दिवस के रूप में मनाया जाएगा।