कैथल में फैल रहा डेंगू का प्रकोप, जिले में 14 नए केस मिले; डोर-टू-डोर सर्वे कर रहा स्वास्थ्य विभाग
कैथल जिले में डेंगू और चिकनगुनिया के मामलों को देखते हुए डोर-टू-डोर सर्वे किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें घरों में रखे पानी के बर्तन कूलर फ्रिज गमले छतों पर रखा पुराना सामान टंकी के पानी की जांच कर रही हैं। अब तक जिले में डेंगू के 14 केस मिल चुके हैं। वहीं जांच के लिए बुखार से पीड़ित लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं।
जागरण संवाददाता, कैथल। जिले में डेंगू व चिकनगुनिया को लेकर डोर-टू-डोर सर्वे जारी है। इस दौरान लार्वा और बीमारी से बचाव की जानकारी दी जा रही है। वहीं टीमें घर में रखे पानी के बर्तन, कूलर, फ्रिज, गमले, छतों पर रखा पुराना सामान, टंकी के पानी की जांच कर रही हैं। यहां लार्वा मिलने पर दवाई का छिड़काव कर नष्ट किया जा रहा है।
अब तक मिल चुके हैं 14 केस
वहीं बुखार से पीड़ित लोगों के खून के सैंपल लिए जा रहे हैं। सैंपलों को जांच के लिए नागरिक अस्पताल की लैब में भेजा जाता है। डेंगू की पुष्टि होने के बाद इलाज शुरू किया जाता है। अब तक जिले में डेंगू के 14 केस मिले हैं।
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने आठ हजार घरों व दुकानों में डेंगू के मच्छर की लार्वा की जांच की। इस दौरान अलग-अलग टीमों को 10 जगहों पर लार्वा मिला है। अब सभी संबंधित मालिकों को नोटिस दिया व साफ-सफाई को लेकर जागरूक किया गया।
डेंगू का लार्वा मिलने पर दिए गए नोटिस
वहीं 12 संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेकर डेंगू जांच के लिए लैब में भेजे गए हैं, जिनकी रिपोर्ट सोमवार को आएगी। अब तक 2680 संदिग्ध मरीजों के डेंगू के सैंपल लिए गए हैं। इसके साथ ही अब तक 2240 जगहों पर डेंगू के मच्छर का लार्वा मिल चुका है। सभी को नोटिस दिए गए हैं।
डिप्टी सिविल सर्जन ने लोगों से की ये अपील
डिप्टी सिविल सर्जन डॉ. नीरज मंगला ने बताया कि डेंगू व चिकनगुनिया से बचाव को लेकर टीमें घर-घर जा रही हैं। विभाग की तरफ से आइसोलेशन वार्ड जिला नागरिक अस्पताल में बनाया गया है। मरीजों की पुष्टि होने पर इलाज निशुल्क किया जाता है।वहीं डेंगू की जांच को लेकर भी कोई पैसा नहीं लिया जाता। लोगों से अपील है कि डेंगू को लेकर जारी हिदायतों का पालन करें। अगर कोई लक्षण नजर आते हैं तो इसकी जांच करवाएं, ताकि समय रहते इलाज शुरू किया जा सके।
यह भी पढ़ें- Dengue Cases: हरियाणा में बढ़ रहे डेंगू के मामले, हिसार में आठ नए केस; स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।