'हर व्यक्ति की महत्वाकांक्षा होती है...', CM पद की रेस में सुरजेवाला भी शामिल, वोटिंग के बीच बड़ा बयान
Haryana Vidhansabha Election 2024 हरियाणा की सभी 90 विधानसभा सीटों पर आज मतदान हो रहे हैं। इसी क्रम में कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने भी वोट कास्ट किया। जिसके बाद उन्होंने मीडियकर्मियों से बातचीत में लोगों से वोट देने का अनुरोध किया तथा सीएम पद की रेस वाले सवाल पर कहा कि हर व्यक्ति की महत्वकांक्षा होती है कि वह आगे बढ़े।
एएनआई, कैथल। Haryana Vidhansabha Chunav 2024: कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शनिवार को कैथल के एक मतदान केंद्र पर हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 के लिए अपना वोट डाला। इस बीच उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा मुख्यमंत्री के चेहरे के लिए, लिए गए फैसले को सभी स्वीकार करेंगे।
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि मैं हरियाणा के लोगों से अपील करना चाहता हूं कि वे बाहर आएं और अपना वोट कास्ट करें। यह वोट बदलाव के लिए है। लोग 10 साल के भ्रष्टाचार से थक चुके हैं, किसानों, युवाओं, पहलवानों और जवानों की हालत खराब हो गई है। एक क्रांतिकारी बदलाव देखने को मिलेगा।
एकमात्र चुनौती कैथल का विकास है। मुख्यमंत्री बनने की महत्वाकांक्षा रखना गलत नहीं है। हम राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा मुख्यमंत्री चेहरे के लिए लिए गए फैसले को स्वीकार करेंगे।
क्या सीएम पद की दौड़ में है शामिल
सुरजेवाला से जब पूछा गया कि क्या वह सीएम पद की दौड़ में हैं, तो उन्होंने क्या कहा कि हर व्यक्ति में आगे बढ़ने की इच्छा होनी चाहिए, मेरी भी यही इच्छा है।
हालांकि, आपकी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा पार्टी अनुशासन से बड़ी नहीं होनी चाहिए। न तो मेरी, न ही सैलजा कुमारी की और न ही किसी पार्टी नेता की इच्छा पार्टी अनुशासन से बड़ी है।
यह भी पढ़ें- Exit Poll 2024 Time: हरियाणा और जम्मू-कश्मीर के कब और कितने बजे आएंगे एग्जिट पोल, कहां और कैसे देखें?
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उम्मीदवार के पास हरियाणा में बदलाव लाने और किसानों के जीवन में खुशहाली लाने का विजन होना चाहिए।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।