Move to Jagran APP

पहले साथ बैठकर पी शराब, फिर चाकू से हमला कर दोस्त को उतारा मौत के घाट; बस इतनी सी बात को लेकर हुई थी बहस

करनाल के कोट मुहल्ले में शराब पार्टी के दौरान दोस्तों के बीच हुई। यह बहस इतनी बढ़ी की एक युवक की जान चली गई। दरअसल आरोपी ने अपने ही दोस्त की चाकू से हमला कर हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

By Jagran News Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Mon, 28 Oct 2024 01:58 PM (IST)
Hero Image
करनाल में शराब पार्टी के दौरान बहस होने पर सीने में चाकू घोंपकर दोस्त की हत्या।
जागरण संवाददाता, करनाल। कोट मुहल्ले में शनिवार रात को शराब पार्टी के दौरान दोस्तों में बहस हो गई। बहस इतनी बढ़ी की एक युवक ने चाकू निकालकर दोस्त के सीने पर वार कर दिए। दूसरा दोस्त बचाने आया तो उस पर भी हमला किया।

वारदात के बाद आरोपित मौके से अपनी बुलेट बाइक लेकर फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल युवक को कल्पना चावला राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां कुछ देर बाद युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आरोपित की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं आया।

पहले साथ में जमकर पी शराब

कोट मोहल्ला निवासी दीपक ने बताया कि वह अपने दोस्त रवि और आनंद विहार निवासी कमल उर्फ रजत के साथ शनिवार रात को घर पर बैठकर पार्टी कर रहे थे। सामान खत्म होने पर वह सभी रात करीब पौने दो बजे सामान लेने जाने लगे। तभी कमल और रवि में किसी बात को लेकर बहस हो गई।

यह भी पढ़ें- Ranchi News: देर रात बियर बार में छापा, अंदर चल रहा था अलग ही 'खेल', पुलिस भी नजारा देखकर रह गई सन्न

कमल हर समय अपने पास चाकू रखता है। बहसबाजी के दौरान कमल ने चाकू निकालकर रवि के सीने पर कई वार कर दिए। वह बचाने के लिए आया तो कमल ने उसके पेट में भी चाकू घोंप दिया।

चाकू घोंप बुलेट से हो गया फरार

वारदात के बाद कमल अपनी बुलेट बाइक लेकर मौके से चला गया। दस कदम चलने के बाद रवि सड़क पर गिर गया। वह बेहोशी की हालत में रवि को कल्पना चावला राजकीय अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां कुछ देर उपचार के बाद रवि की मौत हो गई।

उसने भी अस्पताल में अपना उपचार कराया। सूचना पर पहुंची सिटी थाना पुलिस और सीआइए की टीम ने रजत की गिरफ्तारी के लिए उसके घर पर दबिश दी, लेकिन वह हाथ नहीं आया। कमल की मौत से उसके दो छोटे बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया है।

विदेश भाग सकता है आरोपित

रवि के चाचा ने बताया कि आरोपित रजत उर्फ कमल का पासपोर्ट बना हुआ है। उसका बड़ा भाई विदेश में रहता है। ऐसे में पुलिस से बचने के लिए आरोपित विदेश भाग सकता है।

रवि के स्वजन ने आरोपित का पासपोर्ट कैंसिल करने की मांग की है। ताकि उसे विदेश जाने से पहले गिरफ्तार किया जा सके। उधर सिटी थाना प्रभारी सुल्तान सिंह ने बताया कि इस मामले में आरोपित के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें- Faridabad Crime: बंद मॉल से पुलिस को मिले दो शव, एक कंकाल की नहीं पा रही पहचान

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।