Haryana Politics: नायब सरकार ने 80 करोड़ में खरीदा हेलीकॉप्टर, कांग्रेस ने खड़े किए सवाल तो BJP ने किया पलटवार
हरियाणा सरकार ने करीब 80 करोड़ रुपये की कीमत का नया हेलीकॉप्टर खरीदा है। कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा है कि राज्य पर चार लाख करोड़ रुपये से अधिक का कर्ज है। भाजपा ने कहा है कि क्या इससे पहले यानी कांग्रेस के राज में ऐसी किसी सुविधा का इस्तेमाल नहीं किया गया है। इस हेलीकॉप्टर में ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा सरकार ने करीब 80 करोड़ रुपये की कीमत का जर्मनी से नया हेलीकाप्टर खरीदा है। सोमवार को चंडीगढ़ में विधिवत पूजा-अर्चना के बाद मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने चंडीगढ़ से हिसार के लिए नये हेलीकाप्टर से उड़ान भरी। कांग्रेस ने कैग की रिपोर्ट के आधार पर राज्य पर चार लाख करोड़ रुपये से अधिक का कर्जा होने का आरोप लगाते हुए नए हेलीकाप्टर की खरीद पर सवाल उठाए हैं।
भाजपा ने कहा है कि क्या इससे पहले यानी कांग्रेस के राज में ऐसी किसी सुविधा का इस्तेमाल नहीं किया गया है। अंतरराज्यीय समझौते के तहत पंजाब और हरियाणा सरकार एक-दूसरे के हेलीकाप्टर का इस्तेमाल करते हैं। प्रदेश में हेलीकाप्टर बदलने को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था।
सरकार को नया हेलीकाप्टर खरीदने की दी थी सलाह
करीब दो साल पहले हेलीकाप्टर के पायलट और इंजीनियरों की टीम ने सरकार को नया हेलीकाप्टर खरीदने की सलाह दी थी।पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्यकाल के दौरान भी नया हेलीकाप्टर खरीदने को लेकर योजना बनाई गई थी लेकिन तत्कालीन नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश के सिर चढ़े कर्ज का हवाला देकर सरकार को घेर लिया था, जिसके बाद कुछ समय के लिए हेलीकाप्टर खरीद का मामला ठंडे बस्ते में चला गया।
अब जबकि भाजपा सरका ने जर्मनी से नया हेलीकाप्टर खरीदा है तो हुड्डा ने फिर राज्य पर बढ़ा कर्ज होने का मुद्दा उठाया है।
हुड्डा सरकार के समय ही खरीदा गया था हेलीकाप्टर
उन्होंने कहा कि सरकार को कर्ज कम करने की दिशा में प्रयास करने चाहि्यें, लेकिन लगातार कर्ज को बढ़ाया जा रहा है। इस पर नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल की मौजूदगी में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने बताया कि नये हेलीकाप्टर की खरीद को कांग्रेस बिना वजह मुद्दा बना रही है।
उन्होंने बताया कि पहले 2008 में हुड्डा सरकार के समय ही हेलीकाप्टर खरीदा गया था, जोकि पुराना होने की वजह से पिछले कुछ समय से दिक्कत कर रहा था। उसके रखरखाव पर अब काफी खर्च हो रहा था। साथ ही सेफ्टी का भी मुद्दा था। इस कारण नये हेलीकाप्टर की खरीद आवश्यक थी।हेलीकाप्टर की खरीद एक नियमिति प्रक्रिया का हिस्सा है। नये खरीदे गये हेलीकाप्टर में पुराने हेलीकाप्टर के मुकाबले ज्यादा सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। वर्तमान में सरकार के पास एक हेलीकाप्टर के अलावा एक सरकारी प्लेन भी है। प्लेन की खरीद भाजपा सरकार ने अपने पहले कार्यकाल के दौरान की थी।
यह भी पढ़ें- हरियाणा विधानसभा की 13 कमेटियों में 76 विधायकों को मिली जिम्मेदारी, स्पीकर हरविंद्र कल्याण ने सभी दलों में ऐसे साधा संतुलन
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।