Move to Jagran APP

हरियाणा के सरकारी विभागों में पाने का गोल्डन चांस,103 पदों पर निकली भर्तियां; 27 नवंबर तक करें अप्लाई

Haryana Sarkari Naukri हरियाणा में सरकारी विभागों में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। एचकेआरएनएल ने 103 पदों पर भर्ती निकाली है। प्राथमिक शिक्षक पीजीटी टीजीटी जूनियर इंजीनियर फार्मासिस्ट अकाउंटेंट लाइनमैन योग प्रशिक्षक रेडियोग्राफर स्टाफ नर्स लैब टेक्नीशियन निजी सहायक डिप्टी सुपरिंटेंडेंट नर्सिंग ऑफिसर सुपरवाइजर आईटी टेक्निकल एसोसिएट सहित कई पदों पर भर्तियां निकली हैं। इच्छुक युवा 27 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Sat, 16 Nov 2024 07:52 PM (IST)
Hero Image
हरियाणा में सरकारी विभागों में निकली नौकरी (जागरण फाइल फोट)
राज्य ब्यूरो, चंडीगढ़। हरियाणा कौशल रोजगार निगम लिमिटेड (एचकेआरएनएल) ने सरकारी विभागों में 103 श्रेणियों में रिक्त पदों पर अनुबंध आधार पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। पोर्टल खोल दिया गया है, जिस पर पात्र युवा 21 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे।

इन पदों पर निकली भर्तियां

जिन पदों के लिए भर्तियां निकाली गई हैं, उनमें प्राथमिक शिक्षक, स्नातकोत्तर शिक्षक (पीजीटी) और प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) से लेकर कला सहायक शिक्षक, पीटीआइ, जूनियर इंजीनियर मैकेनिकल, जूनियर इंजीनियर सिविल, ड्राफ्ट्समैन सिविल, जूनियर प्रोग्रामर, लीगल असिस्टेंट, फार्मासिस्ट, अकाउंटेंट, सहायक लाइनमैन, लीगल असिस्टेंट, योग प्रशिक्षक, रेडियोग्राफर, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, महाप्रबंधकों के लिए निजी सहायक, डिप्टी सुपरिंटेंडेंट, नर्सिंग आफिसर, सुपरवाइजर आइटी और टेक्निकल एसोसिएट सहित अन्य पद शामिल हैं।

क्या है आवेदन के लिए शर्तें

भर्तियों में अंत्योदय परिवार की सूची में शामिल परिवारों, सक्षम युवाओं और जरूरतमंद लोगों, जिनके परिवारों की वार्षिक आय एक लाख 80 हजार रुपये से कम है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।

1.80 लाख रुपये तक सालाना कमाई वाले परिवारों के युवाओं को नौकरी में 40, ढाई लाख तक के लिए 30, चार लाख तक के लिए 20 और छह लाख रुपये तक की सालाना आय वाले परिवारों के लिए 10 अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे। जिनके पास कौशल प्रमाणपत्र होगा, उन्हें भर्ती में 20 अंक, आर्थिक सामाजिक आधार के पांच और संयुक्त पात्रता परीक्षा के 10 अंक मिलेंगे

यह भी पढ़ें- Haryana News: अगले महीने मिलेंगे 777 चिकित्सा अधिकारी, एक दिसंबर को लिखित परीक्षा, छह को आएगा परिणाम

आवेदन के लिए कितनी होनी चाहिए उम्र

भर्ती के लिए आयु को लेकर मापदंड भी तय किए गए हैं। इनमें 18 से 24 साल, 24 से 30, 30 से 36, 36 से 42 आयु वर्ग बनाए गए हैं। युवाओं को उनके गृह जिले में ही नौकरी की प्राथमिकता होगी।

तनख्वाह के लिए जिलों को तीन श्रेणियों में बांटा गया है। पहली श्रेणी में जिला गुरुग्राम, फरीदाबाद, पंचकूला और सोनीपत, दूसरी श्रेणी में पानीपत, झज्जर, पलवल, करनाल, अंबाला, हिसार, रोहतक, रेवाड़ी, कुरुक्षेत्र, कैथल, यमुनानगर, भिवानी और जींद तथा तीसरी श्रेणी में महेंद्रगढ़, फतेहाबाद, सिरसा, नूंह और चरखी दादरी शामिल हैं। सभी श्रेणियों में अलग-अलग निगम रेट होंगे।

कॉलेजों में तकनीकी शिक्षकों के 237 पदों के लिए आवेदन 27 तक

हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) द्वारा निकाली कालेजों में तकनीकी शिक्षकों के 237 पदों पर भर्ती के लिए 27 नवंबर तक आनलाइन आवेदन किए जा सकते हैं। उच्चतर शिक्षा विभाग (तकनीकी शिक्षा निदेशालय) के अधीन विभिन्न विषयों के ग्रुप-बी लेक्चरर के पद पर यह भर्तियां की जाएंगी।

इनमें कृषि इंजीनियरिंग का एक, वास्तुकला के आठ, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग 15, असैनिक अभियंत्रण 21, कंप्यूटर इंजीनियरिंग 36, विद्युत अभियंत्रण 40, इंस्ट्रूमेंटेशन और नियंत्रण इंजीनियरिंग 20, मैकेनिकल इंजीनियरिंग 30, चिकित्सा प्रयोगशाला प्रौद्योगिकी 32, फार्मेसी 11, वस्त्र प्रौद्योगिकी के तीन, फोरमैन प्रशिक्षक के छह, फैशन प्रौद्योगिकी के चार, पुस्तकालय विज्ञान के तीन और कार्यालय प्रबंधन तथा कंप्यूटर अनुप्रयोग (ओएमसीए) के तीन पद शामिल हैं।

यह भी पढ़ें- CET पास युवाओं के लिए अच्छी खबर, एक साल में नौकरी नहीं मिली तो 9 हजार देगी नायब सरकार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।