पानीपत में दर्दनाक हादसा, रेलवे ट्रैक पार करते समय ट्रेन से कटकर व्यक्ति की मौत
पानीपत में आज़ाद नगर के 39 वर्षीय राधाकृष्ण की पानीपत-रोहतक रेललाइन पर ट्रेन से कटकर दुखद मौत हो गई। वह काम से लौट रहे थे जब रेलवे ट्रैक पार करते समय ...और पढ़ें

जागरण संवाददाता, पानीपत। आजाद नगर के 39 वर्षीय राधाकृष्ण की पानीपत-रोहतक रेललाइन पर ट्रेन से कटकर मौत हो गई। जानकारी के अनुसार वह मंगलवार रात करीब सवा नौ बजे काम से लौट रहा था।
ट्रैक पार करते समय उसकी साइकिल का पैडल फंस गया। इसी दौरान दूसरी ओर से आ रही ट्रेन की चपेट में आकर उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी ने शव का पोस्टमार्टम कर स्वजन को सौंप दिया। राधाकृष्ण पानीपत की एक फैक्ट्री में काम करता था।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।