Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    होटल में ठहरे नौसेना जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, 25 दिन की छुट्टी लेकर आया था घर

    Updated: Tue, 02 Dec 2025 04:14 PM (IST)

    रेवाड़ी में एक होटल के कमरे में नौसेना के जवान हितेश की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह शौचालय में मृत पाए गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लि ...और पढ़ें

    Hero Image

    होटल में ठहरे नौसेना जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत। जागरण

    जागरण संवाददाता, रेवाड़ी। रेवाड़ी शहर के आंबेडकर चौक के समीप एक होटल में कमरा लेकर ठहरे नौसेना में कार्यरत एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। वह कमरे के ही शौचालय में मृत पाया गया। हालांकि, उसने आत्महत्या की या किसी और वजह से उसकी मौत हुई इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही चलेगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मॉडल टाउन थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। मंगलवार को शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा।

    दरअसल, महेंद्रगढ़ जिले के अटेली कस्बा में पड़ने वाले गांव गढ़ी महासर का रहने वाला हितेश नौसेना में कार्यरत था। फरवरी 2024 में ही उसकी शादी हुई थी। एक सप्ताह पहले ही वह 25 दिन की छुट्टी लेकर घर आया था। दो दिन पहले वह घर से निकला था।

    सोमवार की सुबह तीन बजकर 41 मिनट पर वह रेवाड़ी शहर के आंबेडकर चौक के समीप श्री होटल में कमरा लेकर ठहरा। वह होटल में अकेला ही आया था। उसे सुबह 11 बजे होटल से चेक आउट करना था। काफी समय इंतजार करने के बाद भी जब वह होटल के बाहर नहीं आया तो स्टाफ ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

    पुलिस ने होटल का कमरा खुलवाकर अंदर देखा तो वह शौचालय में मृत मिला। उसने उल्टियां की हुई थी। हालांकि, उसकी मौत कैसे हुई इसको लेकर अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है। सूचना के बाद डीएसपी क्राइम सुरेंद्र श्योराण भी मौके पर पहुंचे।

    यह भी पढ़ें- शादी समारोह में डीजे पर नाचने को लेकर झगड़े में युवक की चाकू से गोदकर हत्या, हिरासत में पांच आरोपी

    डीएसपी सुरेंद्र श्योराण ने बताया कि हितेश की मौत कैसे हुई इसको लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत की असल वजह पता चल पाएगी।