रेवाड़ी के लिए अच्छी खबर, इंतजार हुआ खत्म; दिसंबर में शुरू होगा फुट ओवरब्रिज का निर्माण कार्य
Rewari News रेवाड़ी के लोगों के लिए खुशखबरी है। मालपुरा में बनने वाले फुट ओवरब्रिज को हरी झंडी मिल गई है। दिसंबर में निर्माण शुरू होगा। हाईवे पर कट बंद होने से हजारों श्रमिक जान जोखिम में डालकर सड़क पार कर रहे थे। अब उन्हें राहत मिलेगी। आगे विस्तार से जानिए आखिर इसके निर्माण के लिए कब घोषणा की गई थी।
जनवरी 2022 हुई थी घोषणा
बता दें कि करीब ढाई साल पहले जनवरी 2022 में तत्कालीन डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला मालपुरा में एक कार्यक्रम में आए थे। उस समय ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने यहां पर फुट ओवरब्रिज निर्माण कराने की घोषणा की थी। मालपुरा के आसपास कंपनियां हैं। कालोनियों से बाइक व पैदल आने वाले श्रमिक पैदल हाइवे पार करने को मजबूर हैं।कट बंद होने से बढ़ी समस्या
हाईवे पर हीरो कट को सीमेंट के ब्लाक लगाकर बंद किए हुए करीब एक साल से ज्यादा समय हो गया हैं। यहां पर कई हादसे हो चुके हैं। पिछले साल से यहीं कह रहे है ओवरब्रिज बनेगा। पता नहीं कब वह दिन आएगा कि लोगो को राहत मिल सकेगी। - नवीन अगि्नहोत्री, रामनगर
फुट ओवरब्रिज बनाने की मांग को लेकर कई बार एनएचएआइ के अधिकारियों को पत्र लिखकर मांग की जा चुकी है। लेकिन हर बार सिर्फ आश्वासन ही मिल रहा है। यहां पर ओवरब्रिज बहुत जरूरी है। - ऊषा देवी, सरपंच मालपुरा
मालपुरा गांव में फुट ओवरब्रिज निर्माण के लिए जयपुर मुख्यालय से मंजूरी मिल चुकी है। टेंडर प्रकिया को चुकी है। हाईवे पर मालपुरा सहित नौ ओवरब्रिज करीब 12 करोड़ की लागत से बनाए जाने हैं। - प्रकाश तिवाड़ी, प्रोजेक्ट मैनेजर एनएचएआई