हरियाणा: खालिस्तानी समर्थक, नशा तस्कर और गैंगस्टर्स पर कहर बनकर टूट रही NIA, कई घंटों से छापेमारी जारी
NIA Raids in Haryanaराष्ट्रीय जांच एजेंसी ने खालिस्तानी समर्थकों नशा तस्करों और गैंगस्टर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा के सिरसा फतेहाबाद सोनीपत रोहतक में छापेमारी की है। रोहतक में गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के घर पर दबिश दी। वह एक लाख का इनामी बदमाश है।गैंगस्टर अर्शदीप डल्ला गिरोह से संपर्क रखने वाले हरजीत सिंह के घर पर भी छापेमारी की गई।
By Jagran NewsEdited By: Preeti GuptaUpdated: Wed, 27 Sep 2023 02:02 PM (IST)
हरियाणा, जागरण संवाददाता। NIA Raids in Haryana: राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने खालिस्तानी समर्थकों, नशा तस्करों और गैंगस्टर्स के खिलाफ कड़ी कार्रवाई। जांच एजेंसी ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली एनसीआर, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में तकरीबन चार दर्जन से अधिक यानी करीब 50 ठिकानों पर छापेमारी की है।
NIA ने हरियाणा के सिरसा, फतेहाबाद, सोनीपत, रोहतक में धावा बोला है। गैंगस्टर हिमांशु भाऊ (Gangster Himanshu Bhau) के घर सहित अन्य जगह पर छापा मारा गया। एजेंसी द्वारा ये कार्रवाई खालिस्तानी आतंकी (Khalistani terrorist), ड्रग्स डीलर्स (Drug Dealers) और गैंगस्टर्स के गैंग को समाप्त करने के लिए की जा रही है।
एक लाख के इनामी बदमाश हिमांशु भऊ के घर NIA की छापेमारी
एनआइए ने बुधवार को रोहतक में गैंगस्टर हिमांशु भाऊ के घर पर दबिश दी। वह एक लाख का इनामी बदमाश है। टीम सुबह उसके घर पर पहुंची थी। टीम समान्य गाड़ी में थी।इसी कारण पड़ोसियों ने मामले में ज्यादा सहयोग नहीं किया। टीम ने गैंगस्टर के परिजनों से पूछताछ कर रही है। गैंगस्टर करीब दस माह से फरार होने के बाद फिलहाल विदेश में होने की बात सामने आई। परिजनों से गैंगस्टर के बारे में जानकारी जुटा रही है।
छह माह पहले भी हुई थी भाऊ के ठिकानों पर रेड
तीन साल पहले हिसार की बोस्टल जेल से फरार डेढ़ लाख के इनामी गैंगस्टर हिमांशु उर्फ भाऊ के रोहतक, सोनीपत, गुरुग्राम व दिल्ली में करीब 30 ठिकानों पर गुरुवार को पुलिस ने एक साथ छापा मारा।10 घंटे चले सर्च अभियान में पुलिस को कुल 60 मोबाइल फोन, 44 सिम कार्ड, 7 लाख रुपये नकद, 2 मोटरसाइकिल, 16 जिन्दा कारतूस, 13 पेटी शराब देशी, विदेशी मुद्रा, डेबिट कार्ड, पासपोर्ट, बैंक दस्तावेज, डायरी व नोटबुक सहित अन्य सामान बरामद किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।