Move to Jagran APP

ये कैसी सनक! छोटी सी बात पर नाबालिग ने पिता संग छात्रों से भरी बस को घेरकर ड्राइवर को मारी गोलियां

Haryana Crime हरियाणा के सिरसा में एक नाबालिग और उसके पिता ने स्कूल बस चालक गुरजीत उर्फ सोनू को गोलियां मार दीं। विवाद रोड से वाहन हटाने को लेकर हुआ था। बस में 10 विद्यार्थी सवार थे। आरोपितों को सिरसा सीआईए टीम ने पीछा कर पकड़ा है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां सभी का इलाज जारी है।

By Subhash Agnihotri Edited By: Prince Sharma Updated: Fri, 22 Nov 2024 08:34 AM (IST)
Hero Image
गांव नगराना में फायरिंग के बाद घटनास्थल पर मौजूद स्कूल बस व ग्रामीणl वीडियो ग्रैब
संवाद सहयोगी, रानियां (सिरसा)। रानियां खंड के गांव नगराना में रोड से वाहन हटाने को लेकर हुए विवाद में एक नाबालिग ने अपने पिता के साथ मिलकर स्कूल बस चालक गुरजीत उर्फ सोनू को गोलियां मार दी।

इतना ही नहीं बचाव में आए स्कूल बस चालक गुरजीत के पिता सुखदेव, भाई शमशेर और गुरजीत की बस में स्कूल जा रहे भतीजे मनप्रीत को भी आरोपितों ने गोली मारी है।

चारों को हिसार के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बस चालक गुरजीत की हालत गंभीर है। उसकी छाती में चार गोलियां लगी हैं।

बचाव करने के लिए बस से उतरे चालक के भतीजे, पिता और भाई पर भी फायरिंग, चार घायल

वारदात के समय बस में सवार थे 10 छात्र

वहीं, वारदात को जिस समय अंजाम दिया गया तब बस में 10 विद्यार्थी सवार थे। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद कार में सवार होकर भागे आरोपितों का सिरसा सीआइए टीम ने पीछा  किया।

सिरसा शहर में विधायक गोकुल सेतिया के घर के पास सीआइए ने आरोपितों की कार से अपनी गाड़ी टकराकर उन्हें रोका। दो आरोपितों सतनाम सिंह और उसके नाबालिग बेटे(14 वर्षीय) को काबू किया गया है।

बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच रोड से वाहन हटाने को लेकर दो साल पहले भी मारपीट हुई थी। तब पंचायती तौर पर राजीनामा हुआ था।

बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह गुरजीत सुबह साढ़े सात बजे जैसे ही स्कूल बस लेकर गांव से बाहर निकला तो रास्ते में आरोपितों की कार के कारण रास्ता अवरुद्ध हो रखा था। मौके पर खड़े नाबालिग को गुरजीत ने कार साइड में खड़ी करने की सलाह दी तो उनमें विवाद हो गया।

यह भी पढ़ें- 'हरियाणा में निवेश के लिए हर स्तर पर बेहतर माहौल', CM सैनी ने दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात

पिता और नाबालिग ने बस को घेर लिया

आरोप है कि इसी बीच नाबालिग ने फोन कर अपने पिता को बुला लिया। ट्रैक्टर लेकर पहुंचे नाबालिग के पिता सतनाम ने बस को घेर लिया। फिर नाबालिग ने दोनाली बंदूक और सतनाम से रिवाल्वर से गुरजीत पर गोलियां चलाईं।

आरोपितों की गिरफ्तारी के बाद रानियां रोड पर क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी पुलिस व आरोपितों की गाड़ियांं। इंटरनेट मीडिया

तभी स्कूल बस में सवार गुरजीत का भतीजे छात्र मनप्रीत नीचे उतरा तो आरोपितों ने उसे भी पांव में गोली मार दी। फिर वहां पहुंचे गुरजीत के पिता सुखदेव व शमशेर पर भी आरोपितों ने गोलियां चलाई। उन्हें गोलीबारी में छर्रे लगे।

पीछे लगी थी सीआइए टीम

हादसे के बाद काबू आए आरोपित गांव नगराना में स्कूल बस चालक और उसके स्वजन को गोलियां मारने के बाद आरोपित पिता-पुत्र कार में सवार होकर गांव से भाग निकले थे। इसी बीच वारदात को लेकर रानियां पुलिस की सूचना पर अलर्ट हुए सीआइए सिरसा पुलिस की टीम ने आरोपितों की लोकेशन ट्रेस कर ली।

टीम एक बोलेरो जीप में उनके पीछे लग गई। रानियां रोड पर विधायक गोकुल सेतिया के आवास के सामने पुलिस और आरोपितों की आमने-सामने गाड़ियां भिड़ गई। इसके बाद टीम ने दोनों आरोपितों को काबू किया।

यह भी पढ़ें- Haryana Politics: 'सरपंच को बुलाइए यह महसूस हो ..., MLA सतपाल जांबा ने जिस महिला पर की थी टिप्पणी, उसी से बंधवाई राखी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।