ये कैसी सनक! छोटी सी बात पर नाबालिग ने पिता संग छात्रों से भरी बस को घेरकर ड्राइवर को मारी गोलियां
Haryana Crime हरियाणा के सिरसा में एक नाबालिग और उसके पिता ने स्कूल बस चालक गुरजीत उर्फ सोनू को गोलियां मार दीं। विवाद रोड से वाहन हटाने को लेकर हुआ था। बस में 10 विद्यार्थी सवार थे। आरोपितों को सिरसा सीआईए टीम ने पीछा कर पकड़ा है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां सभी का इलाज जारी है।
संवाद सहयोगी, रानियां (सिरसा)। रानियां खंड के गांव नगराना में रोड से वाहन हटाने को लेकर हुए विवाद में एक नाबालिग ने अपने पिता के साथ मिलकर स्कूल बस चालक गुरजीत उर्फ सोनू को गोलियां मार दी।
इतना ही नहीं बचाव में आए स्कूल बस चालक गुरजीत के पिता सुखदेव, भाई शमशेर और गुरजीत की बस में स्कूल जा रहे भतीजे मनप्रीत को भी आरोपितों ने गोली मारी है।चारों को हिसार के एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। बस चालक गुरजीत की हालत गंभीर है। उसकी छाती में चार गोलियां लगी हैं।
बचाव करने के लिए बस से उतरे चालक के भतीजे, पिता और भाई पर भी फायरिंग, चार घायल
वारदात के समय बस में सवार थे 10 छात्र
वहीं, वारदात को जिस समय अंजाम दिया गया तब बस में 10 विद्यार्थी सवार थे। वहीं वारदात को अंजाम देने के बाद कार में सवार होकर भागे आरोपितों का सिरसा सीआइए टीम ने पीछा किया।सिरसा शहर में विधायक गोकुल सेतिया के घर के पास सीआइए ने आरोपितों की कार से अपनी गाड़ी टकराकर उन्हें रोका। दो आरोपितों सतनाम सिंह और उसके नाबालिग बेटे(14 वर्षीय) को काबू किया गया है।बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के बीच रोड से वाहन हटाने को लेकर दो साल पहले भी मारपीट हुई थी। तब पंचायती तौर पर राजीनामा हुआ था।बताया जा रहा है कि रोजाना की तरह गुरजीत सुबह साढ़े सात बजे जैसे ही स्कूल बस लेकर गांव से बाहर निकला तो रास्ते में आरोपितों की कार के कारण रास्ता अवरुद्ध हो रखा था। मौके पर खड़े नाबालिग को गुरजीत ने कार साइड में खड़ी करने की सलाह दी तो उनमें विवाद हो गया।
यह भी पढ़ें- 'हरियाणा में निवेश के लिए हर स्तर पर बेहतर माहौल', CM सैनी ने दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधिमंडल से की मुलाकात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।