LPG Cylinder Price: अगस्त के पहले दिन राहत की खबर, गैस सिलेंडर के दाम में कमी, हिमाचल में यह है नया रेट
LPG Cylinder Price Today तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के रेट में कमी कर उपभोक्ताओं को कुछ राहत दी है। धर्मशाला में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 30 र ...और पढ़ें

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। LPG Cylinder Price Today, तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के रेट में कमी कर उपभोक्ताओं को कुछ राहत दी है। धर्मशाला में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 30 रुपये कम हो गए हैं। कमर्शियल गैस का सिलेंडर धर्मशाला में पहले 2162 रुपये में बिक रहा था। लेकिन अब यह तीस रुपये कम होकर उपभोक्ताओं को 2132 रुपये में मिलेगा। पहली अगस्त को ही उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर आई है। कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कमी होने से कुछ राहत जरूर मिलेगी। वहीं, खाद्य पदार्थों की महंगाई पर भी कुछ लगाम लगने की उम्मीद बंधी है।
आपको बता दें कि आज से धर्मशाला में 19 किलो का कमर्शियल गैस सिलेंडर 2162 रुपये के बजाय 2130 रुपये में मिलेगा। हालांकि अभी तक घरेलू गैस सिलेंडर के दाम कम होने की कोई सूचना नहीं है। वहीं पेट्रोल व डीजल उसी मूल्य पर धर्मशाला व जिला कांगड़ा में मिल रहे हैं, जिस रेट पर पहले दिए जा रहे थे।
गगरेट में 1980 रुपये में सिलेंडर
शहीद सुनील गैस एजेंसी गगरेट से बलवंत कुमार ने बताया कि हम उपभोक्ता को पहले ही तय रेट से 110 रुपये कम दे रहे हैं। पहले 2010 रुपये में सिलेंडर दिया जा रहा था अब 1980 रुपये में दिया जाएगा।
यह बोली अनिल गैस एजेंसी की संचालिका
धर्मशाला में अनिल गैस एजेंसी की बात करें तो यहां पर नई कम हुई दरों के तहत सिलेंडर मिल रहा है। अनिल गैस एजेंसी की संचालिका ऋतु सरोत्री ने बताया कि गैस के व्यवसायिक सिलेंडर के दाम में 30 रुपये की कमी आई है। पहले यह 2162 रुपये में देते थे आज से 2130 रुपये में दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि कम मूल्यों पर उपभोक्ता के लिए आज से ही यह उपलब्ध है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।