Himachal Tourism: क्रिसमस व न्यू ईयर पर घूमने का मन बना रहे हैं तो करवा लें एडवांस बुकिंग, 30 से 40% कमरे बुक
Himachal Pradesh Tourism हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों में क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेसन की तैयारियां तेज हो गई हैं। क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए अभी से एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। मनाली के होटलों में इन दिनों आफर भी चल रहा है।
By Jagran NewsEdited By: Rajesh Kumar SharmaUpdated: Tue, 29 Nov 2022 12:00 PM (IST)
मनाली, जसवंत ठाकुर। Himachal Pradesh Tourism, क्रिसमस और न्यू ईयर पर हिमाचल प्रदेश के पर्यटन स्थलों में घूमने का मन बना रहे हैं तो एडवांस बुकिंग करवा लें। कुल्लू मनाली के होटलों में एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है। इन दिनों होटलों में 20 से 25 प्रतिशत की विशेष छूट दी जा रही है। अटल टनल रोहतांग सहित बर्फ से ढकी रोहतांग दर्रे की वादियां पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। पर्यटन नगरी मनाली में न्यू ईयर और क्रिसमस को लेकर तैयारियां शुरू हो गई हैं। मनाली में न्यू ईयर व क्रिसमस को मनाने का प्लान कर रहे पर्यटकों ने भी होटलों में एडवांस बुकिंग करनी शुरू कर दी है। इस समय करीब 40 प्रतिशत तक होटलों में एडवांस बुकिंग हो चुकी है।
बर्फ से ढके पर्यटन स्थलों पर सैलानियों का मेला
बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद पर्यटकों ने मनाली व लाहुल का रुख करना शुरू कर दिया है। डेढ़ सप्ताह पहले हुई बर्फबारी के चलते मनाली के पर्यटन स्थल गुलाबा, अंजनी महादेव, सिस्सू और कोकसर में पर्यटक बर्फ के दीदार कर रहे हैं। मनाली में पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पर्यटन व्यवसाय से जुडे़ कारोबारियों को भी अच्छे कारोबार की उम्मीद जगी है।होटलों में एडवांस बुकिंग शुरू
ग्लेशियर होटल के प्रबंधक किशन राणा व मोहिन कोटेज के प्रबंधक राजू का कहना है कि घाटी में गत दिनों हुई बर्फबारी के बाद पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है। उन्होंने बताया कि क्रिसमस और न्यू ईयर को इस बार मनाली में मनाने का प्लान कर रहे पर्यटकों ने भी अभी से होटलों की बुकिंग करनी शुरू कर दी है। होटल स्नो वैली रिजोर्ट के प्रबंधक विम्पी बख्शी व मनाली इन के प्रबंधक गौतम ने बताया एडवांस बुकिंग को देखते हुए इस बार क्रिसमस व न्यू ईयर पर पर्यटन कारोबार बेहतर रहने की उम्मीद है।
कुल्लवी नाटी और डीजे की व्यवस्था
होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश ठाकुर का कहना है क्रिसमस व न्यू ईयर मनाने मनाली आने वाले पर्यटकों का स्वागत है। उन्होंने कहा होटलों में अपने अपने स्तर पर कुल्लवी नाटी और डीजे की व्यवस्था की जाएगी। मनाली आने वाले पर्यटकों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।