Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Himachal Weather Update: हिमाचल में 4 दिन बाद करवट बदल सकता है मौसम, कड़ाके की ठंड में हृदयरोगी बरतें एहतियात

Himachal Weather Update Today हिमाचल प्रदेश में बारिश के अभाव में शुष्‍क ठंड पड़ रही है। प्रदेश में चार दिन तक बारिश की संभावना नहीं है इसके बाद मौसम करवट बदल सकता है। दिन में धूप खिलने के साथ सुबह और शाम कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे हैं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Updated: Tue, 29 Nov 2022 07:42 AM (IST)
Hero Image
हिमाचल प्रदेश में चार दिन बाद मौसम करवट बदल सकता है।

शिमला/धर्मशाला, जागरण टीम। Himachal Weather Update Today, हिमाचल प्रदेश में शुष्‍क ठंड पड़ रही है। दिन में धूप खिलने के साथ सुबह और शाम व रात को कड़ाके की ठंड से ठिठुर रहे हैं। तीन दिसंबर के बाद ही बारिश की उम्‍मीद जताई जा रही है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि प्रदेश में तीन दिसंबर तक वर्षा की संभावना नहीं है। ऐसे में आने वाले चार दिन के दौरान इसी तरह की शुष्‍क ठंड व धुंध की समस्‍या झेलनी पड़ेगी।

चार जिलों में धुंध की चेतावनी

मौसम विभाग ने बिलासपुर, हमीरपुर व मंडी में धुंध छाने की चेतावनी जारी की है। इससे वाहनों की आवाजाही पर असर होगा। कुछ दिन स्थिति ऐसी ही रहेगी। सोमवार को भी धूप खिली रही। इसके बावजूद अधिकतम तापमान में विशेष कोई अंतर नहीं आया है। दिन में जितनी तेज धूप पड़ रही है उतनी ही सुबह और शाम की ठंड बढ़ी हुई है। मैदानी क्षेत्रों में इन दिनों सुबह और शाम ज्यादा ठंड पड़ रही है। प्रदेश में 27 सड़कें यातायात के लिए बंद हैं।

यह भी पढ़ें: कोल्ड व ड्राई मौसम बढ़ा रहा वायरल फीवर, गले के संक्रमण से परेशान लोग अपनाएं यह उपाय, हृदयरोगी रहें सतर्क

बढ़ जाता है हृदयाघात का खतरा

सुबह-शाम ठंड बढ़ने और शीतलहर चलने से हृदयघात का खतरा बढ़ जाता है। विशेषज्ञ ऐसे मौसम में उच्च जोखिम वाले मरीजों को विशेष एहतियात बरतने की सलाह देते हैं। सर्दी से बचाव रखने और नियमित तौर पर चिकित्सकों द्वारा सिफारिश की गई दवाओं का सेवन करने को कहा है। इन दिनों धमनियां सिकुड़ने की शिकायत आती है।

यह भी पढ़ें: Shinku La: बर्फ से ढके शिंकुला दर्रे पर पहुंच सकेंगे सैलानी, BRO ने खोला मार्ग, 5 घंटे ही यात्रा की अनुमति

कहां कितना तापमान रहा (डिग्री सेल्सियस)

  • स्थान, न्यूनतम, अधिकतम
  • शिमला, 8.4, 17.0
  • सुंदरनगर, 2.6, 25.0
  • भुंतर, 2.4, 22.9
  • कल्पा, 1.6, 16.6
  • धर्मशाला, 9.2, 24.0
  • ऊना, 5.5, 27.7
  • नाहन, 11.1, 24.8
  • केलंग, -4.1, 9.2
  • सोलन, 5.1, 23.0

यह भी पढ़ें: Himachal Trekking Routes: धौलाधार की पहाड़‍ियों में 5 खतरनाक ट्रैकिंग रूट, जिनकी सैर करना नहीं आसान, कुल 17