नकली शराब मामला: गौरव की जमानत रद करवाने हाई कोर्ट पहुंची ऊना पुलिस, सवा साल न्यायिक हिरासत में था आरोपित
Mandi News हिमाचल प्रदेश में नकली शराब मामले में आरोपित गौरव की जमानत रद कर दी गई है। उसकी जमानत रद करवाने के लिए ऊना पुलिस प्रदेश हाई कोर्ट पहुंची है। कोर्ट ने ढाई माह पहले ही उसे सुंदरनगर जहरीली शराब मामले में सशर्त जमानत दी थी।

मंडी, हंसराज सैनी: ऊना में नकली शराब की 420 पेटी पकड़ने के बाद सुंदरनगर में जहरीली शराब मामले के किंगपिन गौरव मिन्हास को दोबारा सलाखों के पीछे डालने की पुलिस ने तैयारी कर ली है। उसकी जमानत रद करवाने के लिए ऊना पुलिस प्रदेश हाई कोर्ट पहुंची है।
कोर्ट ने ढाई माह पहले ही उसे सुंदरनगर जहरीली शराब मामले में सशर्त जमानत दी थी। शर्त लगाई थी कि अगर भविष्य में वह किसी अपराध में संलिप्त पाया जाता है तो सरकार उसकी जमानत रद करने के लिए आवेदन कर सकती है।
जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की हो गई थी मौत
पुलिस ने अब उसकी जमानत रद करने के लिए आवेदन किया है। सुंदरनगर में 18 जनवरी 2021 को जहरीली शराब पीने से आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में गौरव करीब सवा साल न्यायिक हिरासत में था। हाई कोर्ट ने उसे ट्रायल कोर्ट में घर का पता देने के निर्देश दिए थे। उसने जो पता दिया, वह फर्जी पाया गया है। ऊना नकली शराब मामले में नाम सामने आने के बाद सुंदरनगर पुलिस ने गौरव को पूछताछ के लिए तलब किया लेकिन वह हाजिर नहीं हुआ।
पुलिस ने कांगड़ा जिला में रह रही उसकी पत्नी को सुंदरनगर तलब किया था। पत्नी गौरव के संबंध में संतोषजनक जवाब नहीं दे पाई। ऊना पुलिस भी उससे पूछताछ कर रही है। उत्तराखंड के रुद्रपुर से स्पिरिट की खेप ऊना में किस फर्म के नाम व जीएसटी नंबर पर आ रही थी, पुलिस और राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने इस बात का पता लगा लिया है।
ई-वे बिल की जांच करने पर जीएसटी नंबर ऊना में ईंटों का कारोबार करने वाली फर्म का पाया गया है। नकली शराब के साथ गत दिनों पकड़ा आरोपित मोहित राजपूत कारोबारी का साझेदार बताया जा रहा है। स्पिरिट मंगवाने के लिए जीएसटी नंबर का प्रयोग मोहित राजपूत ही कर रहा था। ईंट कारोबारी की पूरे मामले में क्या भूमिका है, पुलिस इसकी जांच कर रही है।
40 ड्रम स्पिरिट की करवाई थी बुकिंग, 30 पहुंच चुके थे ऊना
मोहित राजपूत ने रुद्रा इंटरप्राइजेज फर्म के जीएसटी नंबर पर 40 ड्रम स्पिरिट की बुकिंग करवाई थी। 30 ड्रम ट्रांसपोर्ट से ऊना पहुंच चुके थे। 20 ड्रम स्पिरिट का उपयोग आरोपित संतरा ब्रांड शराब बनाने में कर चुके थे। 10 ड्रम पुलिस ने ओल्ड होशियारपुर रोड स्थित एक ट्रांसपोर्ट कंपनी के गोदाम से बरामद किए थे। 10 ड्रम स्पिरिट की खेप आना अभी बाकी थी।
स्पिरिट सप्लायर अजय कोहली फिर रडार पर
सुंदरनगर जहरीली शराब मामले का आरोपित स्पिरिट सप्लायर अजय कोहली एक बार फिर पुलिस के रडार में आ गया है। ऊना में आई स्पिरिट की खेप में उसका नाम भी कागजों में सामने आया है। पूरे मामले में उसकी कितनी भूमिका है, पुलिस इसकी जांच कर रही है। उसे भी पूछताछ के लिए तलब किया गया है।
सुंदरनगर जहरीली शराब मामले में संलिप्त आरोपितों से पूछताछ की गई है। कई आरोपितों के ठिकानों पर दबिश दी गई है। -सौम्या सांबशिवन, पुलिस अधीक्षक मंडी
फिलहाल गौरव मिन्हास का सुराग नहीं लग पाया है। उसकी जमानत रद करवाने के लिए हाई कोर्ट में आवेदन किया है। उसकी पत्नी से पूछताछ की जा रही है। स्पिरिट मोहित राजपूत ने ऊना के एक ईंट कारोबारी के जीएसटी नंबर पर मंगवाया था। -अर्जित सेन, पुलिस अधीक्षक ऊना

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।