Move to Jagran APP

Mandi News: बलिदानी कमांडो राकेश कुमार के घर पहुंचीं मंडी सांसद कंगना रनौत, परिजनों से मिलकर जताया शोक

मंडी की सांसद कंगना रनौत ने आज बलिदानी कमांडो राकेश कुमार के घर जाकर शोक जताया। उन्होंने शहीद की पत्नी को हर संभव मदद का भरोसा दिया। राकेश कुमार जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हो गए थे। उनके पार्थिव शरीर का राजकीय व सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। उनके बलिदान से पूरे परिवार में शोक की लहर है।

By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Fri, 15 Nov 2024 02:52 PM (IST)
Hero Image
बलिदानी कमांडो राकेश कुमार के घर पहुंचीं मंडी सांसद कंगना रनौत।
जागरण संवाददाता, मंडी। हिमाचल के मंडी की सांसद कंगना रनौत आज शुक्रवार को बलिदानी कमांडो राकेश कुमार के घर शोक जताने पहुंची। कंगना रनौत ने बलिदानी की पत्नी से मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिया।बता दें कि राकेश कुमार जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में आतंकियों के साथ लोहा लेते हुए बलिदान हो गए। वे मंडी जिले के रहने वाले थे।

पैरा कमांडो राकेश कुमार का राजकीय व सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हुआ। वे धर्मद्वारा स्थित मोक्ष धाम में पंचतत्व में विलीन हो गए। उनका पार्थिव शरीर नेरचौक मेडिकल कालेज से उनके घर बरनोग के लिए रवाना हुआ था। पति की पार्थिव देह को देख राकेश कुमार की पत्नी बेसुध हो गईं।

अगले साल पक्का घर बनाने का किया था वादा

'भानु चिंता मत करना, अगले साल जनवरी में मकान का काम शुरू कर दूंगा। फिर हमारा अपना पक्का घर होगा।' पत्नी से यही वादा करके मंडी के बरनोग गांव के पैरा कमांडो नायब सूबेदार राकेश कुमार डेढ़ माह पहले ड्यूटी पर गए थे।

बता दें कि पिछले साल प्राकृतिक आपदा में घर ध्वस्त हो गया था। सरकारी नौकरी में होने के कारण उन्हें मुआवजा नहीं दिया गया था। पत्नी भानु प्रिया, दोनों बच्चों यशस्वी व प्रणव को विश्वास था कि राकेश जनवरी में छुट्टी आएंगे और उसके बाद घर का काम शुरू हो जाएगा। जब उनके बलिदान की खबर आई तो सपनों का आशियाना बिखर गया।

यह भी पढ़ें- आतंकियों से मुठभेड़ में मंडी का कमांडो बलिदान, आज पैतृक गांव में दी जाएगी अंतिम विदाई; इलाके में शोक की लहर

मुठभेड़ में राकेश कुमार बलिदान

बता दें कि किश्तवाड़ जिले में ग्राम रक्षा समूह (वीडीजी) के दो सदस्यों की अपहरण कर हत्या करने वाले आतंकियों के खिलाफ चलाए अभियान के दौरान रविवार को सेना की स्पेशल फोर्स के हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के रहने वाले कमांडो नायब सूबेदार राकेश कुमार बलिदान हो गए थे।

वीडीज सदस्यों के मिले थे शव

मुठभेड़ में तीन जवान गंभीर रूप से घायल भी हुए थे। मुठभेड़ उसी जगह के पास हुई थी, जहां वीडीजी सदस्यों के शव बरामद हुए थे। सुरक्षाबलों ने जंगल में तीन से चार आतंकियों को घेर रखा था। जंगल में छिपे आतंकियों को ढेर करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबल भी लगाए गए थे।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकी के मददगार की संपत्ति जब्त, 4080 स्क्वायर फुट जमीन की कितनी है कीमत?

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।