Himachal News: चायल कोटी के राजकीय डिग्री कॉलेज को मिलेगा नया भवन, CM सुक्खू 25 को करेंगे उद्घाटन
मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू 25 नवंबर को चायल कोटी के राजकीय डिग्री कॉलेज के नए भवन का उद्घाटन करेंगे। इस भवन के निर्माण पर 21 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। सीएम के साथ शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और स्थानीय विधायक एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी मौजूद रहेंगे। काफी दिनों बाद अब लोगों को कॉलेज मिलेगा।
संवाद सूत्र, जुन्गा। करीब 10 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद राजकीय डिग्री कॉलेज चायल कोटी को अपना भव्य भवन नसीब होगा। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खु सोमवार को कॉलेज के इस नए भव्य भवन का लोकार्पण करेंगे।
उनके साथ शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर और स्थानीय विधायक एवं ग्रामीण विकास एवं पंचायत मंत्री अनिरुद्ध सिंह भी बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहेगें।इस भवन के निर्माण पर साढ़े 21 करोड़ की राशि खर्च की गई है। सीएम बनने के उपरांत सुखविंदर सिंह सुक्खु पहली बार जुन्गा क्षेत्र के प्रवास पर आ रहे हैं और कसुपंटी क्षेत्र के लोगों को करीब 24 करोड़ की सौगात देंगे।
इसके अतिरिक्त सीएम ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी में पौने दो करोड़ की लागत से निर्मित साइंस ब्लॉक का भी उद्घाटन करेंगे। जिसकी पुष्टि सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग जुन्गा देवेश ठाकुर ने की है।
सीएम के स्वागत की तैयारियों में जुटा प्रशासन
लोक निर्माण विभाग और कॉलेज प्रशासन सीएम के स्वागत के लिए तैयारियों में जुट गया है। कॉलेज के नए भवन में प्रशासनिक भवन, साइंस ब्लॉक, कला ब्लॉक के अतिरिक्त पुस्तकालय, कंप्यूटर लैब, खेल मैदान सहित अन्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने बताया कि कॉलेज परिसर तक सड़क का निर्माण भी कर दिया गया है।इस भवन के निर्मित होने से जुन्गा क्षेत्र की 12 पंचायतों के बच्चों को बेहतरीन वातावरण में शिक्षा ग्रहण करने की सुविधा मिलेगी। बता दें कि बीते करीब 10 वर्षों से राजकीय डिग्री कॉलेज प्राथमिक पाठशाला भवन में चल रहा है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।