Move to Jagran APP

खुशखबरी! वैष्णो देवी और हरिद्वार जाना हुआ आसान, HRTC के बेड़े में शामिल होंगी 327 ई-बसें

Himachal News हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम अपने बेड़े में 327 इलेक्ट्रिक बसें शामिल करने जा रहा है। यह निर्णय 26 नवंबर को होने वाली निदेशक मंडल की बैठक में लिया जाएगा। इन बसों के आने से प्रदूषण कम होगा और परिवहन सेवा में सुधार होगा। ये बसें लंबे रूट जैसे दिल्ली वैष्णो देवी और हरिद्वार के लिए भी चलाई जाएंगी।

By Anil Thakur Edited By: Prince Sharma Updated: Sat, 16 Nov 2024 04:58 PM (IST)
Hero Image
हिमाचल में एचआरटीसी के खाते में शामिल होंगी इलेक्ट्रिक बसें (जागरण फोटो)
राज्य ब्यूरो, शिमला। हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम के बेड़े में जल्द ही 327 इलेक्ट्रिक बसें शामिल होंगी। 26 नवंबर को होने वाली निदेशक मंडल (बीओडी) की बैठक में इस पर अंतिम फैसला होगा। बैठक की अध्यक्षता उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री करेंगे।

पिछले लंबे समय से इन बसों के खरीद की प्रक्रिया चली हुई है जो अब आखिरी दौर में है। निगम प्रबंधन ने जिन कंपनियों को चयनित किया है उनके साथ बैठक (नेगोसिएशन को लेकर बैठक) चल रही है। निगम प्रबंधन रेट कम करवाना चाहता है।

हालांकि टेंडर में जो रेट कंपनियों ने दिया है वह फाइनल है, मगर इससे भी कम कीमत में बस मिले तो इसके लिए प्रयास निगम के अधिकारी कर रहे हैं। एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक ने संबंधित कंपनी से इस सिलसिले में चर्चा की है। अभी बातचीत का दौर चल रहा है, जिसके तुरंत बाद हिकाम सौंप दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- मालदार बनाने के लिए सिर्फ ये 2 फल ही काफी, बाजार में कीमत 500 रुपए KG; ऐसे फायदे किसी दूसरे फ्रूट में नहीं

1 साल से चल रही है प्रक्रिया

पिछले करीब एक साल से टेंडर की प्रक्रिया ही चल रही थी। अब जाकर कंपनी का चयन हो सका है। जिस कंपनी को एचआरटीसी ने चुना है उसने कहा है कि 11 महीने के बाद ही सप्लाई हो सकेगी। क्योंकि एचआरटीसी बल्क में सप्लाई चाहता है इसलिए इसमें समय लगेगा। बसों का आंकड़ा भी काफी ज्यादा है।

यहां पर सरकार ने डीजल बसों की खरीद करने से भी इनकार कर दिया है, जिसके बाद अब इलेक्ट्रिक बसों के आने का ही इंतजार है। अब 327 बसें मिलेंगी, तो एचआरटीसी को और ज्यादा राहत मिलेगी।

निगम के एमडी रोहन चंद ठाकुर का कहना है कि कंपनी का चयन हो चुका है और कुछ जरूरी औपचारिकताओं को पूरा किया जा रहा है।

लंबे रूटों पर भी चलेगी ई बसें

हिमाचल को हरित राज्य बनाने के लिए एचआरटीसी लग्जरी इलेक्ट्रिक बसों काे लंबे रूटों पर भी चलाएगा। 327 में से 30 बसें लंबे रूटों पर ही चलेगी। ये टाइप-3 श्रेणी की होगी।

एक बार चार्ज करने के बाद बस 250 किमी तक दूरी तय करेगी। पहले चरण में शिमला, धर्मशाला और मनाली से दिल्ली, कटड़ा और हरिद्वार के लिए इलेक्ट्रिक लग्जरी बस सेवा शुरू करने पर विचार चल रहा है।

यह भी पढ़ें- 'कानून की नजर से गलत आदेश', CPS मामले में हाई कोर्ट के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची हिमाचल सरकार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।