Move to Jagran APP

अब 24 घंटे के अंदर होगी पासपोर्ट की पुलिस वेरीफिकेशन

विदेश जाने वालों के लिए अच्छी खबर है।

By JagranEdited By: Updated: Thu, 19 Nov 2020 06:53 PM (IST)
अब 24 घंटे के अंदर होगी पासपोर्ट की पुलिस वेरीफिकेशन

राज्य ब्यूरो, शिमला : विदेश जाने वालों के लिए अच्छी खबर है। हिमाचल प्रदेश में पासपोर्ट की पुलिस वेरीफिकेशन अब 24 घंटे के अंदर होगी। पुलिस आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई करेगी। इस संबंध में डीजीपी संजय कुंडू ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किए हैं। लोक सेवा गारंटी कानून 2011 के तहत निर्धारित समय सीमा के तहत कई तरह की जरूरी सेवाएं प्रदान की जा रही हैं। इसी के तहत प्रदेश सरकार ने 29 फरवरी 2012 को पुलिस विभाग के लिए अधिसूचना जारी की थी। इसमें पासपोर्ट की वेरीफिकेशन के लिए 15 दिन तय किए थे। धीरे-धीरे पुलिस ने अपनी कार्यदक्षता में सुधार किया। वर्ष 2018 में 61053 आवेदन की पासपोर्ट वेरीफिकेशन की, जबकि वर्ष 2019 में 57999 आवेदनों की वेरीफिकेशन कर इसे क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी शिमला के पास भेजा। एक वेरीफिकेशन में औसतन 12 दिन का समय लगा। इस वर्ष जून में पुलिस ने विशेष अभियान चलाया। इसके तहत कोरोना काल के बावजूद 20 हजार आवेदनों की वेरीफिकेशन पूरी की गई है। इसमें औसतन केवल तीन दिन का समय लगा। पिछले दो वर्षो की तुलना में इस तरह की सेवाएं प्रदान करने में उल्लेखनीय प्रगति हुई है। अब अगले माह तक कोई भी ऐसा मामला लंबित नहीं रहेगा, जिसकी वेरीफिकेशन में 24 घंटे से ज्यादा समय लगेगा। इससे साफ है कि ऐसे मामलों को 24 घंटे के अंदर निपटाना होगा।

--------

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने की सराहना

क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी रवि चावला ने प्रदेश पुलिस की सराहना की है। ऐसा पुलिस के माध्यम से चलाए गए अभियान के कारण हुआ है। यह अभियान पूरी पारदर्शिता और दक्षता के साथ चलाया गया।

--------

पांच माह के अंदर पासपोर्ट वेरीफिकेशन के मामलों को पुलिस ने तेजी के साथ निपटाया है। दिसंबर तक ऐसे मामले 24 घंटे से ज्यादा समय के लिए लंबित नहीं रहेंगे। डीजीपी ने पुलिस अधीक्षकों को नए निर्देश जारी कर दिए हैं। पुलिस लोक सेवा गारंटी के प्रावधानों को सख्ती के साथ लागू कर रही है।

-दिनेश कुमार यादव, आइजी कानून एवं व्यवस्था।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।