जम्मू में संदिग्ध परिस्थितियों में साधु की मौत, पूरे इलाके में सनसनी; पुलिस ने शुरू की जांच
जम्मू के हरी मार्केट इलाके में शनिवार देर रात एक साधु संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। मृतक की पहचान टी. राम के रूप में हुई, जो कुरुक्षेत्र के न ...और पढ़ें

हरी मार्केट में संदिग्ध हालात में साधु की मौत, पुलिस ने शुरू की जांच
जागरण संवाददाता, जम्मू। शहर के व्यस्त हरी मार्केट इलाके में शनिवार देर रात एक साधु संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाया गया। मृतक की पहचान टी. राम (बाबा), पुत्र टी रामास्वामी, निवासी कुरुक्षेत्र के रूप में हुई है। वह अपने साथियों के साथ धार्मिक यात्रा पर जम्मू आया हुआ था।
पुलिस के अनुसार, तीन से चार साधुओं का दल हरी मार्केट क्षेत्र में दुकानों के बाहर बने शेड में रातभर रुका हुआ था। सुबह जब साधु उठे तो उन्होंने पाया कि उनका एक साथी नहीं जाग रहा। शक होने पर इसकी सूचना तुरंत पुलिस पोस्ट हरी मार्केट को दी गई।
चौकी प्रभारी हरी मार्केट जीसी थापा ने बताया कि मृतक साधु रातभर अपने साथियों के साथ वहीं सोया था। चूंकि मामला संदिग्ध मौत का था, इसलिए पुलिस ने शव को जीएमसी जम्मू भेजकर पोस्टमार्टम करवाया, जिससे मौत के असली कारणों का पता लगाया जा सके।
उन्होंने बताया कि प्रारंभिक रूप से किसी तरह की चोट या बाहरी हिंसा के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी गई है। सिटी पुलिस थाने में भी मामला दर्ज करके जांच आगे बढ़ा दी गई है। साधु की मृत्यु के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है, ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।