Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'अपने बयान पर कायम रहें फारूक अब्दुल्ला, कहीं शाम तक धुन बदल न जाए'; जानिए किस बात पर ऐसा बोले BJP नेता सुनील शर्मा

    Updated: Sat, 03 May 2025 11:37 PM (IST)

    भाजपा नेता सुनील शर्मा ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की और इसे मानवता पर हमला बताया। उन्होंने कहा कि पर्यटकों को निशाना बनाना कश्मीर की अर्थव्यवस्था पर हमला है। शर्मा ने फारूक अब्दुल्ला के पाकिस्तान विरोधी बयान का स्वागत किया लेकिन उनसे अपनी बात पर टिके रहने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध है।

    Hero Image
    पाकिस्तान के खिलाफ खड़े होने के अपने बयान पर फारूक कायम रहें- सुनील शर्मा

    राज्य ब्यूरो, जम्मू। वरिष्ठ भाजपा नेता और जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विपक्ष के नेता सुनील शर्मा ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए इसे मानवता पर अभूतपूर्व हमला करार दिया और संकल्प लिया कि भारत सरकार अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बांडीपोरा में आज शनिवार को पत्रकारों से बातचीत करते हुए शर्मा ने कहा कि यह भारत के इतिहास में पहली ऐसी घटना है जहां पर्यटकों , जो कश्मीर की अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं, को इतनी बेरहमी से निशाना बनाया गया है। पूरे क्षेत्र में अब भय और अनिश्चितता का माहौल है। 22 अप्रैल को जो हुआ वह न केवल एक आतंकवादी हमला था, यह मानवता का अपमान था।

    'पाकिस्तान के खिलाफ फारूक अब्दुल्ला स्वागतयोग्य'

    हाल ही में नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता डॉ. फारूक अब्दुल्ला द्वारा दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि फारूक ने पहले चीन, पाकिस्तान और गुलाम जम्मू-कश्मीर की भाषा में बात की है। फारूक यह भी दावा किया था कि प्रधानमंत्री मोदी को अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के लिए दस जीवनकाल की आवश्यकता होगी।

    अब्दुल्ला के हालिया बयान कि पाकिस्तान को सबक सिखाया जाना चाहिए, को स्वीकार करते हुए शर्मा ने संदेह व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह एक स्वागत योग्य बदलाव है, लेकिन मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि वे अपनी बात पर स्थिर रहें।

    अगर उन्होंने आखिरकार पाकिस्तान के खिलाफ खड़े होने का फैसला किया है, तो उन्हें शाम तक अपनी धुन नहीं बदलनी चाहिए।

    आतंकियों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

    उन्होंने कहा कि भारत सरकार अपराधियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए प्रतिबद्ध है और उन्हें उम्मीद है कि सरकार इस मामले में कड़ी कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि पर्यटकों पर हमला कश्मीर की अर्थव्यवस्था पर हमला है और इसका उद्देश्य क्षेत्र में अशांति और अस्थिरता फैलाना है।

    उन्होंने कहा कि भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार तब तक नहीं रुकेगी जब तक कि जिम्मेदार लोगों को खत्म नहीं कर दिया जाता। भले ही मैं बांडीपोरा के एक दूरस्थ कोने से यह कहूं, मैं इसे पूरी जिम्मेदारी के साथ कहता हूं - अपराधियों को मार दिया जाएगा और दफन कर दिया जाएगा।

    केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान का उल्लेख करते हुए सुनील शर्मा ने कहा कि संदेश स्पष्ट है कि पहलगाम हमले के पीछे वाले लोगों के साथ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। जो कोई भी ऐसे कृत्यों को दोहराने की सोचता है, वह उसी तरह की सजा का सामना करेगा। यह हमारी दृढ़ प्रतिबद्धता है।