श्रीनगर में तीन मंजिला रिहायशी इमारत में लगी भीषण आग, जलकर राख हुआ मकान; दो दमकलकर्मी घायल
श्रीनगर के हब्बा कदल में एक तीन मंजिला मकान में आग लगने से नुकसान हुआ। दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई, जिसमें दो दमकलकर्मी घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

हब्बा कदल में आग लगने से दो लोग घायल हो गए हैं। सांकेतिक तस्वीर
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। श्रीनगर के हब्बा कदल इलाके में आग लगने से एक तीन मंजिला रिहायशी मकान क्षतिग्रस्त हो गया जबकि इस घटना में दो दमकलकर्मी घायल हो गए। जानकारी के अनुसार आग मंगलवार सुबह करीब 11:46 बजे इलाके में स्थित एक तीन मंजिला मंजिला मकान में लगी और स्थानीय लोगों द्वारा सूचना मिलते ही दमकल की टीमें तुरंत मौके पर पहुंंचीं और एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया।
हालांकि, जब तक दमकल की आपातकालीन टीमें मौके पर पहुंचीं, तब तक इमारत पूरी तरह से आग की चपेट में आ चुकी थी और आग बुझाते समय दो दमकलकर्मी घायल हो गए। उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। अधिकारी ने कहा कि आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और आग लगने के स्रोत का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।