Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    J&K News: हाई प्रोफाइल रुबैया सईद किडनैपिंग मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई, शफात अहमद शुंगलू को किया गिरफ्तार

    Updated: Mon, 01 Dec 2025 05:18 PM (IST)

    सीबीआई ने 1989 के हाई प्रोफाइल रुबैया सईद अपहरण मामले में कार्रवाई करते हुए शफात अहमद शुंगलू को गिरफ्तार किया है। शफात अहमद शुंगलू श्रीनगर के हवल इलाके का रहने वाला है। उसे निशात पुलिस स्टेशन से सीबीआई ने अपनी हिरासत में लिया है। मामले की जांच जारी है।

    Hero Image

    हाई प्रोफाइल रुबैया सईद किडनैपिंग मामले में CBI की बड़ी कार्रवाई। फाइल फोटो

    राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में जारी आतंकी हिंसा के दुष्चक्र के चर्चित मामलों में एक रुबिया सईद अपहरण मामले में एक आरोपित शफात अहमद शंगलू को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। शंगूल 1989-96 तक आतंकी संगठन जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के चर्चित कमांडरों में एक था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उल्लेखनीय है कि आठ दिसंबर 1989 को तत्कालीन केंद्रीय गृहमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की छोटी बेटी रुबिया सईद श्रीनगर के ललदेद अस्पताल से घर जा रही थी कि रास्ते में एक जगह आतंकियों ने उसे मिनीबस से उतार अगवा कर लिया था। उसकी रिहाई के बदले तत्कालीन केंद्र सरकार ने जेकेएलएफ के पांच कमांडरों हमीद शेख, शेर खान, नूर मोहम्मद कलवाल, जावेद जरगर और अल्ताफ अहमद को छोड़ा था।

    उस समय केंद्र में भाजपा समर्थित जनता दल की सरकार थी और वीपी सिंह प्रधानमंत्री थे। जम्मू कश्मीर में डा फारूक अब्दुल्ला मुख्यमंत्री थे और वह आतंकियों की रिहाई के खिलाफ थे। संबंधित अधिकारियों ने बताया कि शफात अहमद शंगलू को सीबीआई ने आज निशात पुलिस स्टेशन से अपनी कस्टडी में लिया है। शफात शंगलू श्रीनगर में डाउन टाउन के हवल का रहने वाला है और बीते कुछ वर्ष से इशबर निशात में रह रहा था।

    उन्होंने बताया कि शफात शंगलू ने रुबिया सईद के अपहरण में अहम भूमिका निभाई है और वह जेकेएलएफ कमांडर यासीन मलिक के करीबियो में एक गिना जाता ता है। यासीन मलिक इस समय टेरर फंडिंग व अन्य आतंकी मामलों के सिलसिले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। रुबिया सईद की शादी दक्षिण भारत में हुई है और वह तमिलनाडु में रहती हैं। वह 36 साल पुराने मामले की जांच कर रही सीबीआई के लिए एक सरकारी गवाह भी हैं।

    इस मामले में जम्मू स्थित टाडा अदालत यासीन मलिक समेत लगभग दो दर्जन अरोपितों के खिलाफ आरोप तय कर चुकी है इनमें अली मोहम्मद मीर, मोहम्मद जमान मीर, इकबाल अहमद गंदरु, जावेद अहमद मीर, मोहम्मद रफीक पहलू, मंजूर अहमद सोफी, वजाहब बशीर, मेहराजुदीन शेख और शौकत अहमद बख्शी , मोहम्मर रफीक डार, मुश्ताक अहमद लोन, हलीमा, मोहम्मद याकूब पंडित, रियाज अहहमद बट, खुर्शीद अहमद डार,बशारत रहमान नूरी, तारिक अशरफ, शफात अहमद शंगलू, मंजूर अहमद, गुलाम मोहम्मद टपलू,अब्दुल मजीद और निसार अहमद बट के नाम उल्लेखनीय है।

    इनमें मोहम्मद रफीक डार व मुश्ताक अहमद लोन की मौत हो चुकी है। संबधित सूत्रों के अनुसार रुबिया सईद ने जुलाई 2022 को अदालत में यासीन मलिक समेत जिन तीन आतंकियों को अपने अपहरणकर्ता के रूप में चिह्नित किया है,उनमे शफात शंगलू भी शामिल है।