Jammu Kashmir News: 'दोनों देश में चाहते हैं शांति, केंद्र उठाए कोई कदम'; आतंकी हमलों पर बोले फारूक अब्दुल्ला
जम्मू कश्मीर में हो रहे आतंकी हमलों (Jammu Kashmir Terror Attacks) पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने कहा है कि इस तरह के हमले होने बेहद दुखद है। केंद्र सरकार (Central Government) को आतंकी हमलों पर रोक लगाने के लिए कोई कदम उठाने चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि हम दोनों देशों में शांति चाहते हैं।
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में हो रहे आतंकी हमलों (Jammu Kashmir Terror Attacks) पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। साथ ही नेकां अध्यक्ष ने भारत सरकार से आतंकवाद पर रोक लगाने की भी अपील की।
दोनों देशों के बीच चाहते हैं शांति: नेकां अध्यक्ष
फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर में बनी आतंकवाद की स्थिति पर कहा कि अगर यह जारी रहा तो एक समय आएगा जब भारत इसे बर्दाश्त नहीं कर पाएगा। उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार को आतंकवाद को रोकने के लिए कदम उठाने चाहिए। इसमें कोई संदेह नहीं है कि आतंकवाद बढ़ रहा है। हम दोनों देशों के बीच शांति चाहते हैं। स्थिति हमारे लिए चिंताजनक और खतरनाक है।
#WATCH | On the terrorism situation, National Conference leader Farooq Abdullah says, "It is very unfortunate...If this continues a time will come when India will not be able to tolerate it. The Government of India should take steps to stop terrorism. There is no doubt that… pic.twitter.com/oPiRvyj3iW
— ANI (@ANI) July 30, 2024
जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले
जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से आतंकी हमलों का सिलसिला जारी है। वहीं सोमवार को भी पुंछ इलाके में संदिग्धों को देखा गया था। 14 जुलाई को कुपवाड़ा जिले के केरन सेक्टर में आतंकियों ने घुसपैठ का प्रयास किया था। इसके बाद से जम्मू कश्मीर पुलिस ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया।यह भी पढ़ें: Jammu Terror Attack: पुंछ में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, आतंकियों की गोलीबारी में जवान बलिदान
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।