Jammu Kashmir News: 'राज्य का दर्जा बहाल करें, PM मोदी अपना वादा पूरा करें', संसद सत्र शुरू होने पर कांग्रेस ने निकाली रैली
जम्मू-कश्मीर को राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग को लेकर कांग्रेस ने श्रीनगर में रैली निकाली। प्रदेश प्रधान तारिक हमीद कर्रा ने प्रधानमंत्री से वादा पूरा करने का आह्वान किया। संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत पर कांग्रेस ने केंद्र सरकार को याद दिलाया कि जम्मू-कश्मीर के लोगों से किए गए वादों को पूरा किया जाए। इसमें देरी नहीं होनी चाहिए।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। दिल्ली में संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने पर आज सोमवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जम्मू-कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किए जाने की मांग को लेकर श्रीनगर में रैली निकाली। पार्टी मुख्यालय श्रीनगर के बाहर रैली में प्रदेश प्रधान तारिक हमीद करा सहित कार्यकर्ता शामिल हुए।
बैनर लहराते हुए कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी करते हुए कहा कि जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किया जाना चाहिए। इसमें देरी नहीं होनी चाहिए। हमें अधिकार सुरक्षित किए जाएं। करा ने प्रधानमंत्री से आह्वान किया कि वह जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करने के अपने वायदे को पूरा करें।
'कांग्रेस का यह मूल स्टैंड'
उन्होंने याद दिलाया कि केंद्र सरकार ने संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह पर बार-बार आश्वासन दिए हैं कि जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा जल्द बहाल होगा, लेकिन अभी तक इस सिलसिले में कुछ नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल किए जाने की मांग को लेकर यह विरोध प्रदर्शन नहीं है, बल्कि यह कांग्रेस का मूल्य रूप से स्टैंड है।वायदे पूरे न करने पर केंद्र सरकार की आलोचना
उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भी कांग्रेस लगातार यह कहती रही है कि 2019 में हमसे छीने गए अधिकारों और गारंटियों की वापसी होनी चाहिए। पार्टी मुख्यालय श्रीनगर में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने केंद्र सरकार की वायदे पूरे न करने पर आलोचना की।उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर की धरती पर भी आकर प्रधानमंत्री ने 19 सितंबर को श्रीनगर में रैली में यह आश्वासन दिया था कि जल्द ही जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: मंत्रिमंडल की बैठक में CM उमर अब्दुल्ला ने लिए कई अहम फैसले, आरक्षण नीति पर उपसमिति गठित
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।