Jammu Kashmir Weather: कश्मीर में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, ऊपरी इलाकों में हो सकती है बारिश और बर्फबारी
कश्मीर घाटी में एक बार फिर मौसम करवट बदलने वाला है। मौसम विभाग ने शुक्रवार को फिर से मौसम के बिगड़ने और उच्च पर्वतीय इलाकों में ताजा बर्फबारी की संभावना जताई है। इससे पहले सोमवार को घाटी में मौसम ने करवट बदल ली थी और अफरवट सोनमर्ग साधना टॉप राजदान टॉप गुरेज तुलैल मुगल रोड पर ताजा बर्फबारी हुई थी।
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। अफरवट समेत घाटी के ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी व बारिश के बाद वीरवार को मौसम शुष्क रहा और अधिकांश इलाकों में दिनभर हल्की धूप छाई रही। हालांकि, मौसम विभाग ने शुक्रवार को फिर से मौसम के मिजाज बिगड़ जाने और उच्च पर्तीय इलाकों में ताजा बर्फबारी होने की संभावना जताई है।
सनद रहे कि मौसम विभाग से पहले ही भविष्यवाणी की थी कि 23 नवंबर तक घाटी के मौसम में कोई विशेष परिवर्तन नही आएगा। अलबत्ता 11 से 12 व 15 से 16 नवंबर को पश्चमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते घाटी के ऊपरी इलाकों में बारिश व बर्फबारी हो सकती है।
मौसम विभाग के निदेशक डा मुख्तार अहमद ने कहा कि विक्षोभ का प्रभाव 15 नवंबर तड़के से ही देखने को मिलेगा। उन्होंने कहा कि इस बीच ऊपरी इलाकों में फिर से ताजा बर्फबारी होगी अलबत्ता निचले इलाकों में इस विक्षोभ का कोई विशेष प्रभाव नजर नही आएगा। उन्होंने कहा कि विक्षोभ का प्रभाव 16 नवंबर शाम तक रहेगा।
ताजा बर्फबारी से तापमान में गिरावट
गौरतलब है कि पहले विक्षोभ के प्रभाव के चलते सोमवार को घाटी में मौसम ने करवट बदल लिए थे और अफरवट,सोनमर्ग,साधना टाप,राजदान टाप,गुरेज,तुलैल,मुगल रोड़ पर ताजा बर्फबारी हुई जो तीन दिनों तक रुक रुक कर जारी रही। ताजा बर्फबारी से तापमान में भी गिरावट आई जिससे ठंड का प्रकोप और ज्यादा बढ़ गया।
हालांकि इस बीच श्रीनगर समेत निचले इलाकों में मौसम शुष्क ही रहा लेकिन पहाड़ों पर जमा बर्फ से उठने वाली ठंडी हवाओं ने निचले इलाकों के वातावरण को ठंडा कर दिया। वीरवार को मौसम में सुधार आ गया और श्रीनगर समेत अधिकांश इलाकों में दिनभर हलकी धूप छाई रही।
लेकिन इसके बावजू ठंड का प्रकोप बराबर बना रहा। मौसम विभाग के अनुसार श्रीनगर में अधिकतम तापमान - व न्यूनतम 4.5, काजीगुंड में अधिकतम व न्यूनतम 2.0, पहलगाम में अधिकतम व न्यूनतम 2.0, कुपवाड़ा में अधिकतम व न्यूनतम 3.0, कुकरनाग में अधिकतम व न्यूनतम 2.4 जबकि गुलमर्ग में अधिकतम व न्यूनतम 0.2 डिग्री सेलसियस रिकॉर्ड किया गया।
सनद रहे कि 24 नवंबर तक घाटी के मौसम में कोई विशेष परिवर्तन नहीं आएगा। अलबत्ता इस बीच तापमान में गिरावट आने तथा ठंड का प्रकोप बढ़ जाने की संभावना है। लोगों को थोड़ी परेशानी हो सकती है। यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के सोपोर में आतंकी के मददगार की संपत्ति जब्त, 4080 स्क्वायर फुट जमीन की कितनी है कीमत?
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।