Move to Jagran APP

Snowfall in Kashmir: गुलमर्ग में सीजन की पहली बर्फबारी शुरू, इलाके में जमी एक इंच बर्फ; गुरेज घाटी में भी बिछी सफेद चादर, VIDEO

कश्मीर की वादियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं। गुलमर्ग में सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो गई है और इलाके में लगभग 1 इंच बर्फ जमा हो गई है। गुरेज घाटी में भी भारी बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी से पर्यटकों में खुशी की लहर है और वे बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए कश्मीर पहुंच रहे हैं।

By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Sat, 16 Nov 2024 10:49 AM (IST)
Hero Image
गुलमर्ग में सीजन की पहली बर्फबारी शुरू, इलाके में जमी एक इंच बर्फ।
जागरण संवाददाता, कश्मीर। कश्मीर में मौसम का मिजाज बदल गया है। पहाड़ी इलाकों में जमकर बर्फबारी हो रही है। शनिवार यानी आज गुलमर्ग में सीजन की पहली बर्फबारी शुरू हो गई है। इलाके में लगभग 1 इंच बर्फबारी जमा हो गई है। गुरेज घाटी में भी भारी बर्फबारी शुरू हो गई है।

ताजा बर्फबारी से कश्मीर की वादियां बर्फ की सफेद चादर से ढक गई हैं। बर्फबारी से पर्यटकों में खुशी की लहर है और वे बर्फबारी का लुत्फ उठाने के लिए कश्मीर पहुंच रहे हैं। धरती का स्वर्ग को दीदार करने के लिए पर्यटक पहुंच रहे हैं।

ऊंचाई वाले कई इलाकों में बर्फबारी

बता दें कि स्कीइंग के लिए लोकप्रिय कश्मीर के पर्यटन स्थल गुलमर्ग में शनिवार को मौसम की पहली बर्फबारी हुई, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हुई है। बर्फबारी सुबह शुरू हुई और रुक-रुक कर जारी रही, जिससे घास के मैदानों में लगभग एक इंच बर्फ जम गई।

अधिकारियों ने बताया कि बांदीपोरा जिले के गुरेज, कुपवाड़ा के माछिल, शोपियां के मुगल रोड और अन्य स्थानों सहित घाटी के ऊंचाई वाले कई अन्य इलाकों में भी ताजा बर्फबारी हुई है।

मौसम में सुधार होने की उम्मीद

उन्होंने बताया कि इस बीच, श्रीनगर समेत मैदानी इलाकों के कई हिस्सों में बारिश हुई। मौसम विभाग ने कहा कि दोपहर तक मौसम में सुधार होने की उम्मीद है। मौसम कार्यालय के अनुसार, 17 से 23 नवंबर तक मौसम आमतौर पर शुष्क रहेगा और 24 नवंबर को ऊंचाई वाले इलाकों में अलग-अलग स्थानों पर हल्की बारिश या हल्की बर्फबारी होने की संभावना है।

बर्फबारी से बढ़ी ठंड

बता दें कि शुक्रवार को भी घाटी के कई इलाकों में बर्फबारी हुई। श्रीनगर समेत निचले इलाकों में तो मौसम शुष्क रहा अलबत्ता दिनभर आसमान घने बादलों से ढका रहा। ताजा बर्फबारी व बारिश के कारण बांदीपोरा-गुरेज व मुगल रोड यातायत के लिए फिर से बंद हो गया, जबकि तापमान में भी फिर से गिरावट आ गई जिससे ठंड का प्रकोप और अधिक बढ़ गया। 

इधर, मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान घाटी में मौसम के मिजाज आंशिक तौर पर तीखे बने रहने तथा इस बीच ऊपरी इलाकों में बर्फबारी व बारिश का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir Weather: कश्मीर में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, ऊपरी इलाकों में हो सकती है बारिश और बर्फबारी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।