मेडिकल का छात्र, जिहादी मानसिकता... पुलिस ने कुलगाम के युवक को आतंकी बनने से बचाया
जम्मू-कश्मीर एनआईए ने श्रीनगर में आतंकी आदिल मंजूर लांगू के घर को कुर्क किया है। लांगू पंजाब के दो नागरिकों की हत्या में शामिल टीआरएफ का आतंकी है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कुलगाम में एक युवक को आतंकी बनने से बचाया। युवक एमएससी लैब साइंस का छात्र है और इंटरनेट मीडिया के जरिए आतंकी हैंडलर्स के संपर्क में था।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। पंजाब के दो नागरिकों की टार्गेट किलिंग में शामिल द रजिस्टेंस फ्रट टीआरएफ के एक आतंकी के डाउन-टाउन में स्थित मकान को राष्ट्रीय जांच एजेंसी एनआइए ने कुर्क किया। इसी बीच, जम्मू कश्मीर पुलिस के काउंटर इंटेलीजेंस सीआइ ,विंग ने दक्षिण कश्मीर के कुलगाम में एक युवक को आतंकी बनने से बचा लिया।
उक्त युवक एमएससी लैब साईंस का छात्र है और वह इंटरनेट मीडिया के जरिए आतंकी हैंडलरो के साथ संपर्क में था जिन्होंने उसके भीतर अत्यंत कट्टर धर्मांध जिहादी मानसिकता को पैदा कर दिया है।
श्रीनगर के शालाकदल, हब्बाकदल में इसी वर्ष सात फरवरी को टीआरएफ ने पंजाब के दो नागरिकों अमृत पाल सिंह और रोहित मसीहकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले की जांच पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस ने की और उसके बाद यह मामला एनआइए को सौंप दिया गया था।
पुलिस ने पंजाब के नागरिकों की हत्या में लिप्त टीआरएफ के एक स्थानीय आतंकी आदिल मंजूर लांगू को पकड़ा। आदिल मंजूर इस समय जेल में बंद है। उसने पंजाब के दोनों नागरिकों की हत्या में लिप्त टीआरएफ के शूटरों को मौके पर पहुंचाने के अलावा वहां से भागने में मदद करने के अलावा उन्हें आवश्यक सामान भी प्रदान किया था।
यह भी पढ़ें- कारगिल पुलिस ने सुलझाई 26 साल पुरानी मर्डर मिस्ट्री, 2.40 लाख के लिए हुई थी हत्या; ग्लेशियर में दबा दिए थे शव
दो मंजिला मकान कुर्क
वह टीआरएफ के नेटवर्क की एक अहम कड़ी है। उसने कई बार आतंकियों को अपने घर में भी ठिकाना दिया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एनआइए ने सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद ही आज श्रीनगर के जालडगर इलाके में स्थित आदिल मंजूर लागू का दोमंजिला मकान कुर्क किया है। यह मकान 10 मरला जमीन पर बना है।
इस बीच, कुलगाम से मिली एक अन्य सूचना में बताया है कि जम्मू कश्मीर पुलिस के सीआइ विंग ने ताजीपोरा मोहनपोरा के रहने वाले बट नवीद उल अली को आतंकी संगठन में सक्रिय होने से पहले ही पकड़ लिया।एमएससी लैब साईंस का छात्र बट नवीद उल अली इंटरनेट मीडिया के जरिए आतंकीहैंडलरों के साथ लगातार संपर्क में था। वह अक्सर जिहादी सामग्री को डाउन लोड करने के अलावा उसे अग्रेषित भी करता था।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।