Move to Jagran APP

'रियासत बचाने के लिए आना होगा आगे', जम्मू-कश्मीर में बाहरी लोगों के बढ़ते प्रभाव पर फारूक अब्दुल्ला ने जताई चिंता

नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर में बाहरी लोगों के बढ़ते प्रभाव पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि दूसरे प्रदेशों से लोग आकर यहां जमीन खरीद रहे हैं कारखाने चला रहे हैं और रेत के ठेके भी उन्हें ही दिए जा रहे हैं। उन्होंने स्थानीय लोगों से अपने अधिकारों के लिए खड़े होने और राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग की।

By satnam singh Edited By: Sushil Kumar Updated: Sat, 16 Nov 2024 09:33 AM (IST)
Hero Image
जम्मू-कश्मीर में बाहरी लोगों के बढ़ते प्रभाव पर फारूक अब्दुल्ला ने जताई चिंता।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष डा. फारूक अब्दुल्ला ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में दूसरे प्रदेशों से लोग आ रहे हैं। वह जमीन ले जा रहे हैं और कारखाने चला रहे हैं। रेत का ठेका बाहर वालों को दिया जा रहा है। सब कुछ बाहर वालों को मिल रहा है जैसे कि हमारे रियासत वाले बेकार हैं।

उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि आपको इस रियासत को बचाना है। आप यहां के मालिक हैं। जब तक हक के लिए के लिए खड़े नहीं होंगे, इंसाफ नहीं मिलेगा और न ही मसलों का समाधान होगा।

लोगों को नई सरकार से बहुत उम्मीदें

नेकां अध्यक्ष ने कहा कि मैं श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर और गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में कह रहा हूं कि वह दिन जरूर आएगा जब आपका प्रतिनिधि जम्मू कश्मीर विधानसभा में होगा। मैं मानता हूं कि पंजाबी पढ़ानी चाहिए। क्षेत्रीय भाषाओं को पढ़ाना चाहिए।

जम्मू कश्मीर के लोगों को नई सरकार से बहुत उम्मीदें हैं। उनकी उम्मीदों को नई सरकार पूरा करने की कोशिश होगी। सचिवालय में छह मंत्री बैठकर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें- कश्मीर घूमने आ रहे हैं तो संभलें! बर्फबारी और बारिश से घाटी में बढ़ी ठिठुरन, हिमपात से मुगल रोड भी बंद

जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करना चाहिए

फारूक ने कहा कि केंद्र सरकार को जम्मू कश्मीर का राज्य का दर्जा बहाल करना चाहिए। श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाशोत्सव पर गुरुद्वारा यादगार श्री गुरु नानक देव जी चांद नगर जम्मू में पहुंचे फारूक ने संगत को संबोधित किया। उन्होंने जो बोले सौ निहाल के जयकारे लगाए।

कहा कि साल 1996 में आया था तब मैंने आपकी आवाज को सुनने के लिए हरबंस सिंह को मंत्री बनाया ताकि वे आपके दुखदर्द को समझ सकें।

अब आर्टिफिशयल इंटेलीजेंसी का जमाना

मैंने केंद्र के मंत्री के कार्यकाल में आपके लिए लड़ाई की। सिख समुदाय के लिए इंजीनियरिंग संस्थान में आरक्षण का कोटा दिलाया। इंजीनियरिंग कालेज बना। मैं चाहता था आपका मेडिकल कालेज बने।

उन्होंने कहा कि अब आर्टिफिशयल इंटेलीजेंसी का जमाना है। आपको अपने संस्थानों में यह कोर्स शुरू करना चाहिए। जिला गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जम्मू की तरफ से फारूक को सिरोपा भेंट किया गया।

यह भी पढ़ें- 'नेकां की मंशा का हमें नहीं पता था', Article 370 की बहाली के प्रस्ताव से कांग्रेस का किनारा, बयान पर भड़के NC नेता

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।