कटड़ा में दर्दनाक सड़क हादसा, माता वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे 3 श्रद्धालुओं समेत 4 की मौत, एक की हालत गंभीर
कटड़ा-उधमपुर मार्ग पर एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जिनमें माता वैष्णो देवी के दर्शन कर लौट रहे तीन श्रद्धालु शामिल हैं। एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल है। हादसा उस वक्त हुआ जब श्रद्धालुओं का ऑटो विपरीत दिशा से आ रही एक बस से टकरा गया। मृतकों में ऑटो चालक भी शामिल है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

इस घटना से श्रद्धालुओं में शोक की लहर है।
डिजिटल डेस्क, जागरण, कटड़ा। कटड़ा-उधमपुर मार्ग पर सेरली चेक पोस्ट हेलीपैड के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गई जिसे बेहतर इलाज के लिए जम्मू मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
यह सड़क हादसा उस समय पेश आया जब श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन कर हेलीपैड से ऑटो में सवार होकर कटड़ा की ओर लौट रहे थे। ये श्रद्धालु सुबह करीब 10 बजे ऑटो नंबर जेके 14सी-9518 में बैठ जब पैंथल रोड से होते हुए कटड़ा की ओर आ रहे थे तभी विपरीत दिशा से तेज रफ्तार आ रही बस नंबर जेके 02 एक्यू -5353 ने ऑटो को जोरदार टककर मार दी।
यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो भूरी तरह से टूट गया। आटो चालक सहित सभी श्रद्धालुओं गंभीर रूप से घायल हो गए। वहां मौजूद स्थानीय लोगों ने पुलिस की सहायता से घायलों को कटड़ा अस्पताल पहुंचाया। जहा ऑटो चालक जीत लाल (50) पुत्र मुंशी राम निवासी चढ़ई मुत्तल, उधमपुर ने ईलाज के दौरान जख्मों का ताव न सहते हुए दम तोड़ दिया।
वही ऑटो में सवार श्रद्धालु विचित्र कुमार साहू (67) पुत्र भंदरु साहू, जोगिंदर मतारी (66) पुत्र रामजन्य मतारी निवासी तरभा, सुबामपुर, ओड़ीसा की भी मौत हो गई। जबकि महिला श्रद्धालु कविता साहू (59)पत्नी विचित्र कुमार साहू निवासी तरभा, सुबामपुर, ओड़ीसा की गंभीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत जम्मू मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया परंतु उसने भी रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
वहीं अन्य घायल महिला श्रद्धालु स्नेह लता मतारी (56) पत्नी जोगिंदर मतारी निवासी तरभा, सुबामपुर, ओड़ीसा जीएमसी जम्मू में जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। सभी श्रद्धालु उड़ीसा के हैं जो बीते कल ही मां वैष्णो देवी के दर्शनो के लिए आधार शिवर कटड़ा पहुंचे थे। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।