Move to Jagran APP

धनबाद से हावड़ा जाने वाले यात्री ध्यान दें! ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस में घट जाएंगे डिब्बे, त्योहार के बीच सामने आई बड़ी वजह

धनबाद-हावड़ा ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस में 10 जनवरी से नए एलएचबी रैक की शुरुआत होगी जिससे यात्रियों को पुराने खटारा डब्बों से छुटकारा मिलेगा। ट्रेन के कोच की संख्या 22 से घटकर 16 हो जाएगी। इसके अलावा कुछ अन्य ट्रेनों के समय और मार्ग में भी बदलाव किए गए हैं। प्रताप एक्सप्रेस और मदार-कोलकाता एक्सप्रेस के समय में बदलाव होगा और कुछ ट्रेनें नए मार्ग से चलेंगी।

By Jagran News Edited By: Mukul Kumar Updated: Thu, 17 Oct 2024 03:43 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर
जागरण संवाददाता, धनबाद। धनबाद से हावड़ा के बीच चलने वाली महत्वपूर्ण ट्रेन ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस के यात्रियों को दशकों पुराने खटारा डब्बे में सफर करने से छुटकारा मिल जाएगा। रेलवे ने इस ट्रेन को एलएचबी रैक से चलाने की घोषणा कर दी है। धनबाद से 10 जनवरी व हावड़ा से 11 जनवरी से एलएचबी रैक से चलेगी।

रैक में बदलाव होने के साथ ही इस ट्रेन के छह कोच कम हो जाएंगे। अभी 22 कोच के साथ चलने वाली ट्रेन जनवरी से 16 कोच के साथ चलेगी।

कोलफील्ड एक्सप्रेस में नौ जनरल व चार आरक्षित

कोलफील्ड व ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस एक-दूसरे की पूरक हैं। एक सुबह तो दूसरी शाम में खुलती है। कोलफील्ड में 18 कोच हैं। इनमें जनरल के नौ व आरक्षित श्रेणी के चार कोच हैं, जबकि ब्लैक डायमंड एक्सप्रेस में केवल छह जनरल डब्बे जुड़ेंगे व छह आरक्षित होंगे। अभी जनरल के 14 डब्बे होने के बाद भी हर दिन धक्का-मुक्की की स्थिति बनी रहती है। कोच कम होने से भारी परेशानी होगी।

उधर, धनबाद होकर गुजरने वाली दो लंबी दूरी की ट्रेनों के अलग-अलग दिनों में समय में बदलाव होगा। प्रताप एक्सप्रेस आसनसोल व दुर्गापुर और मदार-कोलकाता एक्सप्रेस का आसनसोल, रानीगंज व दुर्गापुर में परिवर्तित समय पर आगमन व प्रस्थान होगा।

इन तिथियों में बदलाव

28 अक्टूबर को चलने वाली 19608 मदार-कोलकाता एक्सप्रेस का दिन में 11:55 से 12:20 के बदले 11:54 से 12:15 तक आसनसोल, 12:37-12:39 के बजाय 12:31 से 12:33 तक रानीगंज व दोपहर 12:57 से 12:59 के स्थान पर 12:55 से 12:57 तक दुर्गापुर में ठहराव होगा।

31 अक्टूबर को चलने वाली 12495 बीकानेर-कालकाता प्रताप एक्सप्रेस सुबह 9:54 से 9:59 के बदले 9:49 पर आसनसोल पहुंचेगी और 9:54 पर प्रस्थान करेगी। दुर्गापुर स्टेशन पर दिन में 10:27 से 10:29 के स्थान पर 10:22 पर पहुंच कर 10:24 पर रवाना होगी।

इन ट्रेनों के भी मार्ग बदलेंगे

  • 19608 मदार-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस 21 व 28 अक्टूबर को कटनी मुड़वारा, सतना, प्रयागराज छिवकी, पीडीडीयू, सोननगर व गढ़वा रोड होकर l
  • 19607 कोलकाता-मदार साप्ताहिक एक्सप्रेस 17 व 24 अक्टूबर को गढ़वा रोड, सोन नगर, पीडीडीयू, प्रयागराज छिवकी, सतना व कटनी मुड़वारा होकर l
  • 13025 हावड़ा-भोपाल साप्ताहिक एक्सप्रेस 21 व 28 अक्टूबर को गढ़वा रोड, सोन नगर, पीडीडीयू, प्रयागराज छिवकी, सतना व कटनी मुड़वारा होकर l
  • 13026 भोपाल-हावड़ा साप्ताहिक एक्सप्रेस 23 अक्टूबर को कटनी मुड़वारा, सतना, प्रयागराज छिवकी, पीडीडीयू, सोननगर व गढ़वा रोड होकर l
  • 19413 अहमदाबाद-कोलकाता साप्ताहिक एक्सप्रेस 23 अक्टूबर को कटनी मुड़वारा, सतना, प्रयागराज छिवकी, पीडीडीयू, सोननगर व गढ़वा रोड होकर l
  • 19414 कोलकाता-अहमदाबाद साप्ताहिक एक्सप्रेस 19 व 26 अक्टूबर को गढ़वा रोड, सोन नगर, पीडीडीयू, प्रयागराज छिवकी, सतना व कटनी मुड़वारा होकर l
  • 18009 सांतरागाछी-अजमेर एक्सप्रेस 18 व 25 अक्टूबर को गढ़वा रोड, सोन नगर, पीडीडीयू, प्रयागराज छिवकी, सतना व कटनी मुड़वारा होकर l
  • 18010 अजमेर-सांतरागाछी एक्सप्रेस 20 व 27 अक्टूबर को कटनी मुड़वारा, सतना, प्रयागराज छिवकी, पीडीडीयू, सोननगर व गढ़वा रोड होकर।
यह भी पढ़ें-

Cancelled Train List: हाजीपुर के रास्ते गुजरने वाली 24 ट्रेनें रद्द, कई रूटों पर दिखेगा असर; पढ़ें डिटेल

Ara News: आरा जंक्शन पर ठहरने वाली कई ट्रेनें 1 दिसंबर से रहेंगी रद्द, पढ़ लीजिए पूरी लिस्ट यहां

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।