आजसू MP चंद्र प्रकाश चौधरी ने गिरिडीह उपायुक्त को बताया JMM का एजेंट, चुनाव आयोग से की DC को अविलंब हटाने की मांग
गिरिडीह सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। सांसद का आरोप है कि उपायुक्त राज्य की सत्ताधारी पार्टी झामुमो के एजेंट के तौर पर काम कर रहे हैं। उन्होंने आशंका जताई है कि अगर इन्हें जिले से नहीं हटाया गया तो धन-बल और पद के दुरुपयोग से चुनाव को प्रभावित किया जा सकता है।
जागरण संवाददाता, गिरिडीह। Jharkhand Assembly Elections 2024 सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी ने गिरिडीह के उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाते हुए केंद्रीय चुनाव आयोग को पत्र लिखा है। सांसद ने आरोप लगाया कि जिले के उपायुक्त राज्य की सत्ताधारी पार्टी-झामुमो के एजेंट के रूप में काम कर रहे हैं।
उन्होंने आशंका जताई कि अगर इन्हें जिले से नहीं हटाया गया तो, धन-बल और पद के दुरुपयोग से चुनाव को प्रभावित किया जा सकता है। उन्होंने निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न करने के लिए उन्हें पदमुक्त कर किसी निष्पक्ष जिला निर्वाचन पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की मांग की है।
आरोप लगाने की आदत नहीं, डीसी के व्यवहार से आहत
पत्र में आजसू के सांसद ने लिखा है कि मुझे दूसरों पर आरोप लगाने की आदत नहीं है, लेकिन उपायुक्त के व्यवहार ने मुझे आहत किया है। उन्होंने कहा कि बीते छह महीने में मेरी ओर से लिखे गए किसी भी पत्र का उपायुक्त ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया।सांसद ने लिखा है कि गिरिडीह के औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण से परेशान लोगों ने चुनाव बहिष्कार तक की धमकी दी। इस पर उन्होंने पहल करते हुए उपायुक्त से बैठक बुलाने की मांग की, लेकिन उपायुक्त ने प्रोटोकॉल का उल्लंघन करते हुए उनके निर्देश के बावजूद बैठक को रद्द कर दिया।
इसके बाद अपनी मनमर्जी से उपायुक्त ने उद्योग संचालकों के साथ बैठक कर गिरिडीह जिले के सभी छह विधानसभा क्षेत्र में राज्य के सत्ताधारी दलों के प्रत्याशियों को 50-50 लाख रुपये चंदा देने का दबाव बनाया। चंदा नहीं देने पर उद्योग बंद करने की धमकी दी।
सांसद ने आरोप लगाया कि उपायुक्त मुख्य रूप से राज्य के सत्ताधारी दल के एजेंट के रूप में जिले में कार्यरत हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।